अग्निपथ योजना क्या हैं? | Agneepath Scheme Selection Process, Age Limit, Qualification, Salary & Eligibility क्या है

  • Post author:
  • Post last modified:October 22, 2022

Agneepath Yojana: बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह देश के लिए अपना योगदान दें और देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा सभी की होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने agneepath scheme निकाली है जिसके चलते हैं, बहुत से युवाओं का सपना पूरा हो सकेगा।

तो हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि agneepath scheme क्या है, agneepath scheme apply कैसे करना है,agneepath scheme army age limit क्या है,साथ ही इस agneepath scheme eligibility क्या है, और सबसे बड़ा सवाल की agneepath scheme salary क्या मिलेगी। तो आइए जानते हैं।

योजना का नामअग्निपथ योजना
आयु सीमा17.5 वर्ष से 21 वर्ष
विभागथल सेना, नौसेना, वायुसेना
कार्यकाल4 वर्ष
नागरिकताभारतीय

Agneepath योजना क्या है?

अग्निपथ स्कीम के तहत देश के उन सभी युवाओं को जिनकी उम्र  17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच में है, उनको 4 साल तक आर्म्ड फोर्सेस (थल सेना, नौसेना, वायुसेना) मैं काम करने का मौका दिया जाएगा। 

जिन युवाओं का agneepath scheme के तहत चयन होगा उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। हालांकि अग्निपथ स्कीम मैं अग्निवीरो के चयन की पूरी प्रक्रिया भी शामिल है और जो agneepath scheme selection process में पूरी तरह से फिट होंगे उन्हें 4 साल तक थल सेना, नौसेना और वायु सेना मे से किसी एक में अपना योगदान देने का मौका मिलेगा।

agneepath scheme kya hai in hindi

Agneepath scheme selection process in hindi

अग्निपथ योजना के सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहने वाला है और कौनसी तारिक को agnipath selection procedure शुरू किया जायेगा। उसकी जानकारी भी हम आपको बताएँगे। इसके साथ ही इंडियन आर्मी , इंडियन एयरफोर्स ,और इंडियन नेवी तीनो का सिलेक्शन प्रोसीजर क्या होगा और कितनी तारिक से शुरू होगा। इसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

4 साल बाद अग्निपथ योजना के फ़ायदे (benefits of agneepath scheme)

  • रक्षा मंत्रालय : तटरक्षक और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों में 10% आरक्षण।
  • गृह मंत्रालय: सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10% आरक्षण।
  • राज्य सरकार: राज्य पुलिस में प्राथमिकता।
  • भारतीय नौसेना: मर्चेंट नेवी में प्रवेश के लिए 6 सेवा क्षेत्र घोषित किया।
  • शिक्षा मंत्रालय: सेवाकालीन प्रशिक्षण को स्नातक के लिए क्रेडिट के रूप में मान्यता देगा।
  • स्किल इंडिया:अग्निवीर कौशल प्रमाण पत्र देगा।
  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान: 12 वीं पास का प्रमाणपत्र देगा।
  • बैंक: रोजगार करने वालो को लोन देगा।
benefits of agneepath scheme
benefits of agneepath scheme

Agneepath scheme eligibility

अग्निपथ स्कीम के लिए कुछ eligibility निर्धारित की गई और जो इस नीति के अंतर्गत आता है अगर है अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना से जुड़ सकता है

  • आवेदनकर्त्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्त्ता की आयु 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • साथ ही फिजिकली पूरी तरह से फिट होना चाहिए।

जो इस eligibility criteria के अंतर्गत आता है और जिनकी स्वयं से देश सेवा करने की इच्छा हो वह इस agneepath yojana के लिए apply कर सकता है।

Agneepath yojana/scheme salary chart

अग्निपथ स्कीम के तहत जिसका भारतीय सेना में चयन होगा उन्हें 4 साल तक बहुत ही अच्छी सैलरी दी जाएगी प्रथम वर्ष में प्रतिमाह ₹30,000 से लगभग ₹4.76 लाख साल के मिलेंगे जिसका 30% Agniveer corpus fund में जमा होगा और साथ ही 30% गवर्नमेंट भी कंट्रीब्यूट करेगी। अग्निपथ योजना की सैलरी का विवरण कुछ इस प्रकार से है-

Agneepath scheme salary chart, aganipath scheme salary chart
Agneepath scheme salary chart

अग्निपथ योजना की पूरी जानकारी (agneepath ki puri jankari)

  • उम्र 17½ से 21 वर्ष
  • ट्रेनिंग पीरियड को मिलाकर 4 साल की सर्विस रहेगी
  • पहले साल की सैलरी लगभग ₹4.76 लाख रहेगी इसके बाद अंतिम वर्ष में सैलरी लगभग ₹6.92 लाख प्रतिवर्ष तक अधिकतम पहुंचेगी
  • 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद सेवा निधि पैकेज के तहत ₹11.71 लाख प्रत्येक अग्निवीर को मिलेंगे जोकि टैक्स फ्री होगा (इसके लिए प्रत्येक अग्निवीर की महीने की सैलरी का 30% और कुछ सरकार की तरफ से  agniveer corpus fund में जमा किया जाएगा इसी से ₹11.71 लाख का पैकेज मिलेगा )
  • इसके साथ ही ₹48 लाख का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा। जोकि non contributory रहेगा यानी की आपको Insurance के लिए किस्त नही देनी पड़ेगी।
  • इसे अलावा Agniveer Skill Certificate भी दिया जाएगा । जोकि भविष्य में आगे जॉब लेने के लिए काम आएगा।

अग्निपथ योजना की सेवा की शर्ते

  • Agniveer scheme के तहत सभी अग्निवीर्स को ट्रेनिंग को मिलाकर सिर्फ 4 साल के लिए नामांकन भरवाया जाएगा।
  • Agniveers को यहा पर थल सेना, वायु सेना और नौसेना में काम करने का मौका मिलेगा तो कैटेगरी के आधार पर medical eligibility conditions को पूरा करने के बाद ही नामांकित कैटेगरी में चयन किया जाएगा।
  • लेकिन इसके साथ ही apply करते समय Regular Cadre का विकल्प भी दिया जायेगा। यानी की 4 साल के बाद यदि आपकी क्षमता को देखते हुआ आपको रेगुलर कर दिया जाए तो क्या आप काम करेगे यदि आप रेगुलर के लिए सहमत है तो आप इस विकल्प को चुन सकते है।
  • सिर्फ 25% Agniveers को ही Regular Cadre के लिए चुना जायेगा।
  • अग्निवीरों को सेना की किसी भी रेजिमेंट में तैनात किया जा सकता है।
  • सेवा अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीरो को सेना की कैटेगरी के हिसाब से विशिष्ट प्रतिको चिन्हों से दिए जायेंगे।

Agnipath Scheme Seva Nidhi Package Benefits

  • प्रत्येक अग्निवीर को मिलने वाली प्रति महीने सैलेरी का 30% AgniVeer Corpus fund मैं जोड़ा जाएगा और कुछ प्रतिशत गवर्नमेंट भी देगी इससे अंत में 4 साल के बाद एक पैकेज तैयार होगा।
  •  जब अग्निवीर के 4 साल पूरे हो जाएंगे तब सेवा निधि पैकेज के तहत अग्निवीर कॉरपस फंड इकट्ठा हुए ₹11.71 लाख (टैक्स फ्री) Agniveer को मिलेंगे।
  • Agniveers को आसानी से बैंक से लोन मिल जाएगा।

जिससे 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीर चाहे तो अपना कोई बिजनेस भी शुरू कर सकता है।

Agneepath Scheme Recruitment (Video)

FAQ

Agneepath scheme indian army age limit क्या है ?

अग्निपथ स्कीम के लिए Age limit 17.5 से 21 वर्ष है।

Agneepath scheme eligibility क्या है ?

1. आवेदनकर्त्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आवेदनकर्त्ता की आयु 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए।
3. साथ ही फिजिकली पूरी तरह से फिट होना चाहिए।

Agneepath scheme salary per month कितनी मिलेगी

1st year = 30,000/- Per month
2nd year = 33,000/- Per month
3rd year = 36,500/- Per month
4th year = 40,000/- Per month

Agneepath scheme online apply कैसे करें?

हालाँकि आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन बहुत ही जल्दी आप इंडियन आर्म्ड फोर्सेस की वेबसाइट से इसके लिए आवेदन कर पाएंगे।

Agneepath yojana age relaxation कितनी है ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए अधितम आयु 21 है लेकिन हाल ही में हो रहे विरोध को देखते हुए अधिकतम उम्र को बढाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। agneepath yojana age limit में यह छूट सिर्फ इसी वर्ष के लिए रहेगी इसके बाद फिर से अधिकतम उम्र 21 के आधार पर भर्तियां होगी।

निष्कर्ष

देश के युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के agneepath scheme को लॉन्च किया है। इससे काम उम्र में युवाओं को देश सेवा करने का मौका मिलेगा। हमने इस आर्टिकल में आपको agneepath scheme eligibility क्या है ? और agneepath scheme selection process के बारे में विस्तार से जानकारी देनी की कोशिश की है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे आपके उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो भारतीय सैना में शामिल होना चाहते। है।

*केवल अग्निवीर 2022 बैच के लिए ऊपरी आयु सीमा में 23 वर्ष तक की एकमुश्त छूट दी गई है।

(*A one-time relaxation of upper age limit upto 23 years has been granted for the Agniveer 2022 batch only.)

Official Link(Navy)Click Here
Official Link|(Army)Click Here
Official Link(IAF)Click Here

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply