Arogya Sanjeevani policy vs health insurance किसमे मिलेगा ज्यादा फायदा पूरी जानकारी

  • Post author:
  • Post last modified:December 2, 2021

आज इस आर्टिकल में हम Arogya Sanjeevani policy vs health insurance के बारे में जानेंगे। हम Arogya Sanjeevani policy कि तुलना अन्य health insurance पॉलिसी से करेंगे। जिससे आपको सही से पता चल जाएगा कि आपके लिए कौन सी इंश्योरेंस पॉलिसी सही रहेगी और आपको कौन सी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहिए तो इसलिए चर्चा करते हैं।

Arogya Sanjeevani policy क्या है ?

यह arogya Sanjeevani एक प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसके तहत देश के सभी नागरिक जो 18 से 65 वर्ष के बीच में है वह सभी आरोग्य संजीवनी योजना के तहत अपने अपने परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले सकते हैं।

इसके साथ ही 3 महीने से लेकर 25 साल तक के dependent बच्चों का अपने माता पिता के साथ इनरोलमेंट कराया जा सकता है।

Arogya Sanjeevani policy vs health insurance

Arogya Sanjeevani Policy Vs Health Insurance

किसी भी प्रकार की insurance policy लेने से पहले दो या इससे मिलती जुलती अन्य इन्शुरन्स पॉलिसी की तुलना करके उसके बारे में हमने पूरी जानकारी पता कर लेनी चाहिए। ताकि हम अपने और अपंने परिवार के लिए एक सही इन्शुरन्स स्कीम का चुनाव कर सके। जिससे भविष्य में हमने इसके अच्छे फायदे मिले। तो यह पर हम Arogya Sanjeevani policy और अन्य कंपनियों की health insurance की तुलना करेंगे।

Arogya Sanjeevani policy

  • पॉलिसी लेने के पहले 30 दिनों एक्सीडेंट को छोड़कर बाकी किसी प्रकार का क्लेम नहीं किया जा सकेगा।
  • कम से कम 24 घंटे मैं हॉस्पिटल मैं एडमिट करना अनिवार्य तभी आप क्लेम कर सकते हो।
  • इसमें आप health insurance की प्रीमियम monthly quarterly half yearly और annually हो सकती है।
  • यह पॉलिसी 1 साल की होगी
  • यदि आप आरोग्य संजीवनी पॉलिसी  लेते हैं तो इसमें कुछ sub limit होगी। चाहे आप 50 हजार या 5 लाख की ही पॉलिसी क्यों न ले । यदि आपके रूम का रेंट 5000/- से अधिक है तो आपको अपनी जेब से देना होगा।
  • यदि कोई क्लेम आता है तो उसका 5% आपको स्वयं देना होगा।
  •  उसी प्रकार icu charges 10,000 से अधिक होने पर 5% आपको अपनी जेब से देना होगा।
  • Pre existing diseases के लिए आपको 4 साल का इंतजार करना पड़ेगा।
  • इसमें फिटनेस एक्टिविटी करने पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलते है।

health insurance

  • अन्य हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ भी यह 30 दिनों तक वेटिंग पीरियड की बात लागू होती है।
  • दूसरी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के साथ भी यह 24 आवर हॉस्पिटलाइजेशन की शर्त रखी जाती है।
  • वही अन्य insurance कंपनी में आप प्रीमियम बढ़ा कर Pre existing diseases का waiting पीरियड कम कर सकते है।
  • अन्य इन्शुरन्स कंपनियों में cycling, gym आदि करने पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है जिसे आप बाद में redeem करवा सकते है।

Health insurance claim-free year bonus

वही आज ऐसी बहुत सारी Health insurance policy आ रही है जिसमे यदि आपने किसी साल में claim नहीं लिया यानी की claim free year होने पर उसके अगले साल में आपका sum insured 50% से बढ़ जायेगा। यानिकि यदि आपने 5 लाख के sum insured के साथ हेल्थ इंश्योरेंस लिया है तो अगले साल में प्रीमियम 7. 5 लाख हो जायेगा। जिससे आपको अधिक फायदा मिलता है।

Arogya Sanjeevani policy claim-free year bonus

लेकिन Arogya Sanjeevani policy में claim free year में 50% Sum insured नही जुड़ता है। इसमें claim free year में 5% का बोनस जुड़ता है। जोकि सभी claim free year मिलाकर 50% अधिकतम जा सकता है। यानिकि आपके कितने भी क्लेम फ्री साल निकल गए हो आपको 50% से ज्यादा क्लेम फ्री ईयर bonus नहीं मिल सकता है। जोकि की इसकी एक सबसे बड़ी कमी है।

Restore benefit in health insurance in Hindi

अभी के समय में ऐसी बहुत सी health insurance मिल रही है जिसमे reload का विकल्प मिलता है यानी की यदि  आपने 5 लाख की पॉलिसी कराई है और किसी पॉलिसी year में आपका 5लाख का sum insured खत्म होगा। और फिर से उसी साल में किसी अन्य दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आपको क्लेम की जरूरत पड़ती है तो जो sum insured है वो फिर से reload हो जायेगा। जिसके कारण आपको अन्य दूसरी मेडिकल इमरजेंसी के लिए फिर से क्लेम मिल जाएगा।

लेकिन  Arogya Sanjeevani policy में आपको reload या restore का फीचर नही मिलता है।

FAQ

  1. Q. Arogya sanjeevani policy age limit क्या है ?

    Ans: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के लिए Age limit – 18 to 65 years है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल में Arogya Sanjeevani Policy Vs Health Insurance के बीच तुलना करते हुए। Arogya Sanjeevani Policy के सभी फीचर आपको बताये और हमने अन्य कंपनियों की हेल्थ इन्शुरन्स से तुलना करते हुए कोनसी हेल्थ इन्शुरन्स आपके लिए रहेगी इसके बारे में आपको बताया। इस आर्टिकल को पढ़ कर आप पता कर सकते है की आपको कोनसी insurance लेनी चाहिए।

ध्यान दे – अधिक जानकारी के लिए nationalinsurance.nic.co.in पर visit करे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply