आज इस आर्टिकल में हम atmanirbhar hastshilpkar scheme के बारे में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। North Eastern Development Finance Corporation Ltd. (NEDFi) के अंतर्गत इस योजना को जारी किया गया है।
इस योजना के तहत उन हस्तशिल्प कार कारीगरों को लाभ दिया जाएगा जो नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में हस्तशिल्प कला से जुड़े कार्य करते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ कैसे और किस प्रकार हस्तशिल्पकारों को मिलेगा।
Table of Contents
atmanirbhar hastshilpkar scheme क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि नॉर्थ ईस्टर्न रीजन में जितने भी हस्तशिल्प कलाकार अपने स्तर पर कुछ ना कुछ प्रोडक्ट बनाते हैं और भेजते हैं इसलिए कलाकारों को आईडेंटिफाई करके उनको income generation activity के लिए loan दिया जाएगा।
इस atmanirbhar hastshilpkar scheme के तहत दिए जाने वाले लोन की मदद से हस्तशिल्प कलाकार अपने बिजनेस को और बढ़ा पाएंगे और आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करके अपने बिजनेस को और भी ज्यादा ग्रो कर पाएंगे ।
atmanirbhar hastshilpkar loan/credit assistance
इस योजना के तहत जो 1 लाख रुपए का loan दिया जायेगा वह collateral free होगा यानि की लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी के रूप में जमीन आदि के डाक्यूमेंट्स नहीं देने पड़ेंगे।
1 लाख का loan 6% p.a. interest के साथ दिया जायेगा। जिसे 24 महीने यानि की 2 साल के अंदर प्रतिमाह किस्तों के रूप में repayment करना है।
यदि सभी किस्ते समय पर चुकाने पर 1% interest rate incentive भी मिलेगा। यानिकि समय पर पूरा लोन चुकाने पर 1000 रुपए incentive के रूप में मिलेंगे।
atmanirbhar hastshilpkar scheme eligibility criteria
यदि आप North-Eastern Region में आते है। और आप इस scheme के लिए आवेदन करना चाहते है। तो इसके लिए एक eligibility criteria का निर्धारण किया गया है। यदि आप eligibility criteria के अंदर आते है तो आप इस योजना के लिए आवेदा कर सकते हैं।
- Registered/ unregistered artisan/ Individual
- No existing loan from any other bank/ financial institution
- Having valid qualifications or practicing any art form
- Bank Account होना चाहिए
- Aadhaar Card (optional)
Atmanirbhar hastshilpkar scheme apply
यदि आप atmanirbhar hastshilpkar scheme के लिए apply करना चाहते है तो NEDFi registered office Guwahati और इसकी किसी भी शाखा के कार्यालय में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
FAQ
Q. Atman irbhar hastshilpkar scheme kya hota hai ?
Ans: इस योजना के तहत हस्तशिल्पकारों को 6 % की ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक का loan दिया जायेगा। जिसे 2 साल बाद repayment करना हैं।
Q. Atmanirbhar hastshilpkar loan interest rate कितना है ?
Ans: 6 % (p.a)
Conclusion
हमने इस आर्टिकल में atmanirbhar hastshilpkar scheme के बारे में जाना की आप इस योजना के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते है। और आपको इस योजना से क्या-क्या लाभ मिलेगा। और हमें आपको यह भी बताया की इस atmanirbhar hastshilpkar scheme eligibility criteria क्या हैं।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp, और Twitter पर जरूर शेयर करे।
official Source | Click Here |
Home | Click Here |