महाराष्ट्र सरकार की ओर से बांधकाम कामगार योजना शुरू की गई है जिसके तहत निर्माण कार्य में लगे हुए महाराष्ट्र के सभी मजदूरों को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से आप bandhkam kamgar yojana online registration कर सकते हैं और इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं।
यह योजना सिर्फ महाराष्ट्र के रहने वाले लोगों के लिए और ऐसे में यदि आप महाराष्ट्र के हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और आपकी एक निर्माण श्रमिक हैं तो किस प्रकार से आप इस योजना में आवेदन करेंगे और क्या क्या इस योजना में आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट लगेंगे इसकी पूरी जानकारी आपको आगे चलकर इस आर्टिकल में मिलेगी।
Table of Contents
Bandhkam kamgar yojana online registration
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है यानी कि आप स्वयं अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर से bandhkam kamgar yojana ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और योजना के तहत दिए जाने वाली धनराशि ₹2000 से ₹5000 की आर्थिक मदद सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
तो आइए स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानते हैं कि किस प्रकार से आप mahabocw पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
STEP 1: योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड दर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahabocw.in/ पर जाना है यानी कि इस वेबसाइट को आप को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के अंदर ओपन करना है।
STEP 2: इसके बाद जैसे ही वेबसाइट ओपन होगी तो आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफेस दिखाई देगा आज इसमें से आपको construction worker registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
STEP 3: जैसे ही आप construction worker registration के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस प्रकार से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले अपनी वर्क लोकेशन आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करने है।
- Select the nearest WFC location
- Aadhar number
- Currently used mobile number
ऊपर बताई गई सभी डिटेल पढ़ने के बाद आपको proceed to form के बटन पर क्लिक करना है।
STEP 4: अब आपके सामने bandhkam kamgar yojana online registration का फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी पूछी गई जानकारी सही से भरनी है।
STEP 5: फॉर्म भरने के बाद अंत में आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे
- Applicant Photo / अर्जदार फोटो (please attach photo with a dark background) *
- Applicant Thumb Print / अर्जदार अंगठा प्रिंट
- Supporting Documents / समर्थन दस्तऐवज (Maximum File Size: 2MB, File Type: PDF, JPEG, JPG, PNG):-
- Address Proof *:- Aadhar Card
- Photo ID Proof*:- Aadhar Card
- Proof of Age *:- Aadhar Card / PAN Card / Driver’s License / Birth Certificate issued by competent officers / School Leaving Certificate
Note* :- Age of proof should be full Date/ जन्मतारीख पुराव्यात संपूर्ण तारीख असली पाहिजे
- Self-Declaration / स्वयंघोषणापत्र*
- Aadhar-consent / आधार समंती पत्र*
- 90 Days Work Certificate / 90 दिवस कामाचे प्रमाणपत्र *
- Bank Passbook / बँक पासबुक *
STEP 6: पूरा फॉर्म भरने के बाद में लास्ट में आपको check box पर क्लिक करना है और फिर save का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
STEP 7: अब आपने जो फॉर्म भरते समय जो मोबाइल नंबर एंटर किये थे उस पर OTP प्राप्त करने के लिए Send OTP on 91xxxxxxxx के बटन पर क्लिक करें।
STEP 8: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा एक OTP आएगा। उसे यहां एंटर करना है और Validate OTP के बटन पर क्लिक करना है।
bandhkam kamgar yojana Registration Eligibility Criteria
- आवेदन करने वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- निर्माण कार्य करने वाले मजदुर एक साल में 90 दिनों से ज्यादा का काम करता हो।
Documents required for bandhkam kamgar yojana
बांधकाम कामगार योजना का फॉर्म भरते समय आपको इन डाक्यूमेंट्स को साथ में जरूर लगाना है या उपलोड करना है.
- Proof of Age
- 90 days working certificate
- Residence proof
- Identity proof
- 3 Passport Sized Photographs
Registration fee– Rs. 25/- and 5 साल के लिए सालाना सब्सक्रिप्शन फीस -Rs. 60/- क्योकि Monthly subscription Rs.1/- है।
FAQ
Q. बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: यदि आप bandhkam kamgar yojana online registration करना चाहते है तो इसके लिए आप https://mahabocw.in/ वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Q. Bandhkam kamgar yojana online registration official website?
Ans: योजना में ऑनलाइन आवेदक करने के लिए Building and Other Construction Workers Welfare की ऑफिसियल वेबसाइट https://mahabocw.in/ है।
निष्कर्ष
निर्माण कार्य से जुड़े तथा निर्माण कार्य करने वाले महाराष्ट्र के मजदूरों के लिए हमने इस आर्टिकल के अंदर bandhkam kamgar yojana online registration की प्रक्रिया को विस्तार से समझाने का प्रयास किया और यह भी बताया कि आवेदन करने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें ताकि मैं भी अपना फॉर्म ऑनलाइन आसानी से भर सके।
official Website | Click Here |
Home | Click Here |