Chat gpt एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैंग्वेज मॉडल जो की ओपन एआई के द्वारा बनाया गया है जिसे एक बहुत बड़े टेक्स्ट डेटाबेस से ट्रेन किया गया है क्योंकि अलग-अलग सवालों के जवाब इंसानों की तरह देता है।
ChatGPT को अलग-अलग प्रकार के नेचुरल लैंग्वेज टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया जैसे लैंग्वेज ट्रांसलेशन,Text summarization, क्वेश्चन आंसरिंग आदि यह डीप लर्निंग तकनीक की मदद से इंसानों की तरह हर एक सवाल का जवाब देता है।

Table of Contents
Chat GPT क्या है
ChatGPT को ओपन एआई ने बनाया है जो कि एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करती है। तो आइए ओपन एआई के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओपन आई कंपनी की शुरुआत 2015 में Elon Musk, Sam Altman, Greg Brockman, Ilya Sutskever, John Schulman, and Wojciech Zaremba के द्वारा की गई थी।
जिसका मकसद यह है कि ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी डेवलप की जाए जो इंसानों के लिए फायदेमंद हो।
ट्रेनिंग का प्रोसेस (process of training ChatGPT)
Chat gpt को अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करके बहुत बड़े टेक्स्ट डाटाबेस से trained किया गया है। जोकि अपने सीखेंगे हुए पिछले शब्दों से ही अगला कोई शब्द तैयार करके एक सिक्वेंस में और व्यवस्थित तरीके से हर सवाल का जवाब देता है।
चैट जीपीटी के फीचर (Feature of ChatGPT)
Natural language processing capabilities
Chat GPT को अलग-अलग प्रकार की नेचुरल लैंग्वेज पर आधारित अलग-अलग टास्क को इंसानों की तरह करने की क्षमता और प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी दी गई है।
Generation of human-like responsive
यह डीप लर्निंग टेक्निक का इस्तेमाल करके किसी भी सवाल का जवाब लगभग इंसानों की लैंग्वेज मैं देने की कोशिश करता है इसके द्वारा दिया गया हर जवाब ऐसा लगता है कि कोई इंसान इस जवाब को दे रहा है।
Use deep learning techniques
बहुत ही बड़े डाटा को एक साथ हैंडल करने को सबसे एक्यूरेट रिस्पांस देने के लिए चैटजीपीटी एक एडवांस डीप लर्निंग तकनीक जिसे Transformers कहते हैं इसका इस्तेमाल करता है।
डीप लर्निंग के अंदर Transformers एक न्यूरल नेटवर्क आर्किटेक्चर होता है जैसा कि इंसानी दिमाग होता है इसमें इंफॉर्मेशन एक न्यूरल नेटवर्क्स एक प्रोसेस होके इनपुट और आउटपुट जनरेट करती है।
Applications of ChatGPT
Language Translation
Chat gpt को एक लैंग्वेज से दूसरी लैंग्वेज मैं टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इसमें लैंग्वेज प्रोसेसिंग की क्वालिटी हे जोकि बहुत ही एक्यूरेट ट्रांसलेशन जनरेट करती है।
Text summarization
आप चैटजीपीटी की मदद से Text summarization यानी कि यदि आपके पास कोई बड़ा सा टेक्स्ट डॉक्युमेंट है और आप उसे छोटा और संक्षिप्त रूप में करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Chat gpt का इस्तेमाल कर सकते हैं
Question answering
Chatgpt से आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल सवाल पूछ सकते हो इसका जवाब आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा क्योंकि आमतौर पर हमें ढूंढने में बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं।
चैट जीपीटी के फ़ायदे (advantages of chat gpt)
Ease of use
Chat gpt इस प्रकार से बनाए गए हैं कि इसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सके और इसके साथ ही इसके अंदर यह सुविधा भी दी गई है कि कोई भी डेवलपर्स चाहे तो chatgpt को अपने एप्लीकेशन में बहुत ही आसानी से इंटीग्रेट कर सकता है।
High accuracy
इसे अन्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल की तुलना में इस प्रकार से बहुत ही बहुत ही बड़े डाटा बेस के साथ ट्रेनिंग दी गई है जिसकी मदद से इस की एक्यूरेसी बहुत ही अधिक है।
Real-time responses
चैटजीपीटी सबसे तेज और तुरंत रिस्पांस देता है जिससे हमे किसी भी सवाल का जवाब पाने में कोई इंतजार भी करना पड़ता और हमारे समय की भी बचत होती है।
Ability to handle large amount of data
ChatGPT को इस प्रकार के बनाए गए हैं कि यह बड़ी मात्रा में डाटा को संभाल सकता है। यह उन क्षेत्रों के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं जिसमें बहुत ही अधिक मात्रा में इनफॉरमेशन प्रोसेसिंग की जरूरत पड़ती है।
चैट जीपीटी की कमिया (Limitation of ChatGPT)
Dependance on the quality of training data
CHATGPT की गुणवत्ता इस बात पर निर्भर करती है इसको दिए गए ट्रेनिंग डाटा क्वालिटी किस प्रकार की है यदि डाटा के अंदर कोई और आती है तो पूरा AI मॉडल गलत इंफॉर्मेशन देगा इसकी एक बहुत बड़ी कमी है
Potential ethical in privacy concerns
चैट जीपीटी जैसे लैंग्वेज मॉडल के उपयोग से जुड़ी ethical and privacy से जुड़ी बहुत सारी चिंता है क्योंकि किसी भी AI मॉडल के हानिकारक और गलत तरीके से उपयोग किया जाना।
Bias in the model
चैटजीपीटी अन्य सभी artificial intelligence language model की तरही है। जिनमे Biases मौजूद हो सकता है और यदि Biases डाटा के साथ मॉडल को ट्रेनिंग दी जाती है तो आउटपुट भी गलत होगा।
Chat GPT Alternative
- Chinchilla: यह एक conversational AI platform है।
- Elsa Speak: टेक्स्ट-टू-स्पीच के लिए OpenAI द्वारा विकसित एक AI भाषा मॉडल।
- Replika: एक व्यक्तिगत एआई chatbot है।
- Bloom: टेक्स्ट पूरा करने के लिए एक AI टूल।
- DialoGPT: OpenAI द्वारा विकसित एक conversational AI मॉडल।
- Jasper Chat: एक conversational एआई प्लेटफॉर्म।
- LaMDA : natural language जनरेशन के लिए Google द्वारा विकसित एक AI भाषा मॉडल।
- YouChat: यह भी एक conversational AI टूल है।
- Character AI: टेक्स्ट-टू-स्पीच रूपांतरण के लिए यह एक एआई टूल है ।
- Socratic by Google: प्रश्नों के उत्तर देने के लिए एक AI टूल।
- Perplexity: एक भाषा मॉडल कितनी अच्छी तरह एक भाषा नमूने की भविष्यवाणी कर सकता है।
- OpenAI playground : भाषा मॉडल के लिए एक इंटरैक्टिव इंटरफ़ेस।
- ChatSonic: यह एक कंवर्सशनल एआई प्लेटफार्म ।
FAQ
Chat GPT कैसे डाउनलोड करें ?
चैट जीपीटी का अभी के समय कोई मोबाइल ऐप नहीं है जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सके लेकिन यदि आपको ChatGPT को यूज़ करना है तो इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://chat.openai.com/ का इस्तेमाल कर सकते है।
चैट जीपीटी कैसे यूज़ करें ?
चैट जीपीटी को यूज़ करना बहुत ही आसान है क्योकि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की इसे कोई भी इंसान बहुत ही आसानी नई ब्राउज़र में https://chat.openai.com/ ओपन करके यूज़ कर सकता है।
चैट जीपीटी कहा की कंपनी है ?
चैट जीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI जोकि अमेरिका की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और रिसर्च कंपनी है।
ChatGPT का फुल फॉर्म क्या है ?
ChatGPT का फुलफॉर्म Chat Generative Pre-trained Transformer है।
ChatGPT की वेबसाइट क्या है ?
https://chat.openai.com/
Conclusion
चैटजीपीटी OpenAI द्वारा विकसित एक language model है जिसे विभिन्न natural language processing कार्यों को करने के लिए text data के बहुत बड़े कलेक्शन से trained किया गया है। इसके कई फायदे हैं, जिनमें यह उपयोग करने में आसान है ,इसकी high accuracy है और यह real-time responses देता है। लेकिन इसकी कुछ कमियाँ भी है।
जैसे-जैसे डीप लर्निंग एंड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में विस्तार होगा वैसे वैसे ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में और समाज कार्य में आपको ChatGPT का प्रभाव देखने को मिलेगा जैसे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फाइनेंस के सत्र में और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य को ऑटोमेटिक और अधिक प्रभावशाली तरीके से करने में इसका उपयोग किया जाएगा।
Chat gpd mujhe bhi use karna hai aapka bada aabhari rahunga main ek Garib Ghar se belong karta hun