हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने प्राइवेट स्कूलों की अच्छी सुविधाओं के साथ पढ़ाई करवाने के लिए Chirag Yojana Online registration ना करके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुना तो आइए जानते कि किस प्रकार से आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।
योजना में आवेदन करने के लिए आपको चिराग योजना का आवेदन फॉर्म भरना पड़ता है और फॉर्म को भरने के बाद स्कूल के अंदर कुछ ना करना पड़ता है तो आइए जानते हैं कि किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है और कौन सी स्कूल में और किस प्रकार से प्राइवेट स्कूल के अंदर दाखिला लेना है इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।
Table of Contents
Chirag Yojana Online registration
जो भी विद्यार्थी हरियाणा से हैं और इस योजना के माध्यम से अपना प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इसके आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। तो ऐसे में योजना में जल्दी से जल्दी आवेदन आवेदन कर लीजिए।

- योजना में आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातें जरूर पता होना चाहिए जो कि चिराग योजना से जुड़ी हुई है
- चिराग योजना में आवेदन करने के लिए आप हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- चिराग योजना के तहत कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल से प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका दिया जाता है।
- सरकारी स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थी इस योजना का का फॉर्म भर के प्राइवेट स्कूल में जा सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते। लेकिन प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस योजना का फॉर्म नहीं भर सकते हैं।
- हरियाणा चिराग योजना में सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वालों के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है वह इस योजना के पात्र होंगे।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी को अपने ब्लॉक में मौजूद प्राइवेट स्कूल के अंदर भी एडमिशन मिलेगा।
Chirag yojana haryana apply online
यदि आप चिराग योजना जोकि हरयाणा सरकार की और से शुरू की गई है इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता देखी अभी के समय में चिराग योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प मौजूद नहीं है।
अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरके आप आवेदन कर सकते है। हो सकता है भविष्य में आपको online registration करने का विकल्प मिल जायेंगे।
Chirag Yojana form pdf Download
यदि आप चिराग योजना में आवेदन करने के पात्र हैं तो आप 31 मार्च से पहले आवेदन जरूर कर ले। इसके लिए आप नीचे दिए गए चिराग योजना फॉर्म पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंटर से प्रिंट करवा करके पूछी गई जानकारी भर लीजिए।
इसके बाद आप जिस प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उस स्कूल में जाकर के इस फॉर्म को जमा करवा दें।
Chirag Yojana registration करते समय आपको योजना के फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां भरनी है।
- Latest Passport size Photo
- Student SRN
- School Name
- Name of the student in full (in Block letters)
- Name of father/parents
- Date of birth
- Student/parents’ Residential address with address proof
- Aadhar Number/ PPP No. and Blood group of child
- Annual Income of (Both father & Mother)
- Telephone No. (If any) and e-mail id parents
- The student belongs to the economically weaker section (EWS). The certificate issued should not be older than 6 months as on 1st April of the year of admission
- Name of the Govt. School with address in
- which student studying presently
- Name of Block of Govt. School in which student studying presently
FAQ
Q. चिराग योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: आपकी जानकारी के लिए बता देखी आप हरियाणा चिराग योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा जिसे बाद में उस प्राइवेट स्कूल में जमा करवाना है जहा आप एडमिशन लेना चाहते है।
हरियाणा चिराग योजना क्या है?
Ans: चिराग योजना के तहत गरीब परिवार के वह बच्चे जिनके परिवार की प्रतिवर्ष आए सिर्फ एक लाख अस्सी हजार या इससे कम है और जो सरकारी स्कूल में पढ़ते है। ऐसे बच्चों को चिराग योजना के तहत फ्री में प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका है।
Q. चिराग योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans: हरियाणा के सरकारी स्कुल में पढने वाले गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका देना।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको Chirag Yojana Online registration से जुड़ी जानकारी दी है की चिराग योजना में आप ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके अपने ब्लॉक की प्राइवेट स्कूल में जाकर के जमा करवादे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जो प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेना चाहते है।
official Website | Click Here |
Home | Click Here |