आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गई janani suraksha yojana ka paisa kaise check kare ताकि ताकि बच्चे की माता के तौर पर दी जाने वाली राशि को आप जल्दी से जल्दी आवश्यकतानुसार खर्च कर सके।
जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली राशि को डिलीवरी के बाद में माता की देखभाल में और आशा वर्कर को भी कुछ राशि दी जाती है तो ऐसे में आप किस प्रकार से ऑनलाइन तरीके से जननी सुरक्षा योजना योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं तो आइए जानते हैं।
Table of Contents
Janani suraksha yojana ka paisa kaise check kare
नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चलाई जाने वाली जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि इस बात पर निर्भर करती है कि आप शहरी क्षेत्र से आते हैं या ग्रामीण क्षेत्र यानी कि जो माताएं ग्रामीण क्षेत्र से आती है उनको ₹1400 मिलते हैं और आशा पैकेज में ₹600 और वही जो शहरी क्षेत्रों से माताएं होती है उनको ₹1000 और आशा वर्कर को ₹400 मिलते हैं।

क्योंकि यह पैसे बच्चे की माता के बैंक अकाउंट में डाले जाते हैं तो ऐसे में आए जानते हैं कि आप किस प्रकार से जननी सुरक्षा योजना का पैसा ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप तरीके से कैसे चेक कर सकते हैं।
STEP 1: जननी सुरक्षा योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Public financial management system की आधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलना है। वेबसाइट खुलने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस स्क्रीन पर दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया।
STEP 2: अब Home स्क्रीन पर नीले कलर में आपको Know Your Payments लिखा हुआ मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

STEP 3: इसके बाद Payment by Account Number नाम का एक पेज खुलेगा जिसमे आप अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स एंटर करने आप किसी भी सरकारी योजनाओ के तहत सरकार के द्वारा जो भी आर्थिक मदद दी जाती है उसका स्टेटस आप यह चेक कर सकते है।
STEP 4: यहां पर आपको कुछ details भरनी है।
- Bank
- Enter Account Number
- Enter Confirm Account Number
- Word Verification

STEP 5: अब सब जानकारी भरने के बाद Send OTP on Registered Mobile No के बटन पर क्लिक करना। इसके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे एंटर करके वेरीफाई करने के बाद आपको janani suraksha yojana के पेमेंट का status की डिटेल्स मिलेगी।
FA
Q. जननी सुरक्षा योजना के तहत कितना पैसा दिया जाता है?
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गई योजना जननी सुरक्षा योजना के तहत जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं उन्हें 14 सो रुपए मिलते हैं और आशा पैकेज के तौर पर ₹600 वही शहरी क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली माताओं को ₹1000 ले जाते हैं और आशा पैकेज ₹400 मिलता है।
Q. जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ₹1400 और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को ₹1000 जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलते हैं।
Q. जननी सुरक्षा योजना का लाभ कैसे मिलता है?
यदि कोई गर्भवती महिला किसी सरकारी अस्पताल में अपना प्रसव करवाती है तो ऐसे में जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र वाली महिला को ₹1400 और शहरी क्षेत्र वाली महिलाओं को ₹1000 दिया जाता है। जोकि सीधे बैंक खाते के अंदर लिया जाता है।
Q. जननी सुरक्षा योजना के लिए कौन पात्र है?
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत वह महिलाएं पात्र हैं जिनकी आयु 19 वर्ष या इससे अधिक है। और जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। या बीपीएल की श्रेणी में आती हो। इस योजना के तहत प्रथम दो जीवित बच्चों के लिए ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
Q. डिलीवरी होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जाने वाली योजना जननी सुरक्षा योजना के तहत यदि किसी महिला की डिलीवरी की सरकारी अस्पताल में होती है तो उसे ग्रामीण क्षेत्र से होने पर ₹1400 और शहरी क्षेत्र से होने पर ₹1000 दिया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने janani suraksha yojana ka paisa kaise check kare इसके बारे में हमने आपको विस्तार से बताने का पूरा प्रयास किया है ताकि आप बहुत ही आसानी से जननी सुरक्षा योजना का पैसा चेक कर सकते कि आपके बैंक के अंदर यह पैसे आए या नहीं।
यदि आपने इस आर्टिकल में दी गई जानकारी के माध्यम से अपना जननी सुरक्षा योजना का पैसा है चेक कर लिया है तो अपने अन्य दोस्तों के साथ भी इस जानकारी को जरुर शेयर करें ताकि वह भी जननी सुरक्षा का पैसा चेक कर सके।
janani suraksha yojana ka paisa kaise check kare | यहाँ क्लिक करें |
official Website | यहाँ क्लिक करें |
Home | यहाँ क्लिक करें |
Delivery ke paise Nahin Hai dinank ko hui thi delivery7,7,2023
चेक करते रहिए समय समय पर कभी भी आ सकते है