झारखंड राज्य फसल राहत योजना ऑनलाइन अप्लाई (Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana online Apply)

  • Post author:
  • Post last modified:March 14, 2023

झारखंड सरकार की ओर से किसानों के हित को ध्यान रखते हुए और राज्य के अंदर पूर्ण रूप से मौसम के अनुसार बारिश नहीं होने के कारण सुखा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके लिए झारखंड फसल राहत योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया गया।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि किस प्रकार से jharkhand rajya fasal rahat yojana online apply और कैसे इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके सरकार के द्वारा दी जाने वाली धनराशि अपने बैंक अकाउंट के अंदर मंगवाया।

Jharkhand rajya fasal rahat yojana क्या है?

झारखंड के मुख्यमंत्री श्रीमान हेमंत बिस्वा जी की ओर से झारखंड फसल रहा था योजना शुरू की गई इसके तहत जो किसान खेती करते हैं और उनके पास कम से कम 10 डिसमिल जमीन है या दूसरे की जमींन पर खेती करते तो ऐसे में उन किसानों को ₹20000 उनके बैंक अकाउंट में आर्थिक मदद के तौर पर डाले जाएंगे। जोकि किस्तों में आएंगे।

jharkhand rajya fasal rahat yojana form kaise bhare

इसके लिए आपको राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है और सभी जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने के बाद और आपका अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में तय तारीख को पैसे आ जाएंगे।

Jharkhand rajya fasal rahat yojana online apply

STEP 1: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड फसल राहत योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://jrfry.jharkhand.gov.in/ पर जाना है। किसका इंटरफेस कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा।

STEP 2: अब वेबसाइट खोलने के बाद ऊपर की तरफ आपको किसान पंजीकरण करें का एक बटन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

jharkhand rajya fasal rahat yojana online apply

STEP 3: अब आपके मोबाइल पर या लैपटॉप की स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर एंटर करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।

jharkhand rajya fasal rahat yojana online apply

STEP 4: इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको यहां पर एंटर करने के बाद वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 5: वेरीफाई करने के बाद झारखंड राज्य फसल योजना के पंजीकरण का एक फॉर्म खुलेगा उसके अंदर आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है। जैसे-

  • लिंग
  • किसान का प्रकार
  • जिला 
  • पंचायत
  • बैंक का नाम
  • खाता नंबर 
  • श्रेणी
  • जन्मतिथि 
  • प्रखंड 
  • गांव 
  • आईएफएससी कोड 
  • पासवर्ड

सभी डिटेल्स भरने के बाद अपडेट के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 6: पंजीकरण का पहला चरण पूरा होने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक रसीद दिखाई देगी जिसके अंदर आपको कुछ डिटेल लिखी हुई मिलेगी वैसे आपका नाम पंजीकरण संख्या user-id पासवर्ड आदि इसको प्रिंट करके रखना है।

STEP 7: अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है जिसके अंदर आपका मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करना है और फिर कैप्टन भर के लोगों के बटन पर क्लिक करना है।

 यहां पर आपके पास पासवर्ड के साथ-साथ पोर्टल के माध्यम से लॉगिन करने का भी विकल्प मौजूद होता है।

STEP 8: jharkhand rajya fasal rahat yojana के पोर्टल में लॉगिन होने के बाद आपको प्रोफाइल सेक्शन दिखेगा जिसके अंदर आपकी पर्सनल डिटेल लिखी हुई होगी।

जिसमें आपको नीचे की ओर दिए गए आधार और बैंक पासबुक प्रोफाइल अपलोड के सेक्शन में अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है उसके बाद upload बटन पर क्लिक करना है।

STEP 9: इसके बाद आपको भूमि विवरण लिखना है जिसमें आपके पास कितनी जमीन है इसके बारे में विस्तार से बताना है।

STEP 10: अब आपको रैयत फाइल अपलोड करने का विकल्प मिलेगा जिसमे आपके पास जितनी भी जमीन है उसके डॉक्युमेंट अपलोड करने है। फाइल का चयन करने के बाद upload के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 11: उसके बाद आपको अपने खेत में कितना एकड़ फसल उगाई है इसका विवरण विस्तार से देना है। जिसमें मौसम, फसल का नाम, वर्ष, बुवाई की तारीख आदि की जानकारी देनी है। और submit के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 12:  एक बार जब सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा इसके बाद अंत में आपको आवेदन की रसीद मिलेगी जिसे आपको print करने अपने पास सेव करके रख लेना है।

Video

FAQ

Q. झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

Ans: यदि आप एक किसान है और झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना में आवेदन करना चाहते है तो इसका प्रोसेस पूर्णतः ऑनलाइन है यानिकि आप https://jrfry.jharkhand.gov.in/ पोर्टल पर जाकर के Online Apply कर सकते है।

Q.2 झारखंड राज्य फसल राहत योजना का फॉर्म कैसे भरे?

Ans: झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
1. आधिकारिक वेबसाइट http://jfr.jharkhand.gov.in पर जाएं।
2. “किसान पंजीकरण करें” लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
3. आवश्यक जानकारी जैसे कि किसान का नाम, पता, बैंक खाता विवरण, खेत का पता, फसल के बारे में जानकारी और खेत का फोटो जमा करें।
3. आवेदन पत्र जमा करने के बाद प्रिंट आउट डाउनलोड कर ले।

Q.3 झारखंड फसल राहत योजना का लास्ट डेट कब तक है?

Ans: स्कीम के अंतिम तिथि  15 मार्च 2023 है अधिक जानकारी के लिए के बारे में आधिकारिक वेबसाइट http://jfr.jharkhand.gov.in पर विजिट करें

Q.5 झारखंड फसल राहत योजना में कितना पैसा मिलेगा?

Ans: झारखंड फसल राहत योजना में पात्रता के अनुसार प्रति एकड़ राशि भुगतान की जाती है। भुगतान फसल की प्रकृति और नुकसान के स्तर पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, अगर किसान फसल का 50% नुकसान हुआ है तो उसे प्रति एकड़ रुपये 9,000 तक का भुगतान मिल सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना की jharkhand rajya fasal rahat yojana online apply ताकि झारखण्ड के सभी किसान भाई सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ ले सके और सूखे के कारण हुए अपने नुकसान की भरपाई कर सके। इसके लिए हमने झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना को विस्तार से समझते हुए स्टेप by स्टेप तरीक से आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझाया है।

यदि आपको यह जानकारी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। official website click here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply