लाड़ली बहना योजना पावती Certificate डाउनलोड करें। (Ladli Behna Yojana Certificate Download)

  • Post author:
  • Post last modified:September 23, 2023

यदि आपने लाड़ली बहना योजना में आवेदन किया है और आप जानना चाहते है की आपके आवेदन की क्या स्थिति है तो इसके लिए आपको ladli bhna yojana certificate download करना पड़ेगा यानिकि आवेदन की पावती जिसमे योजना में रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी इसमें आपको मिलेगी। तो इस आर्टिकल में आपको डाउनलोड करने की पूरी जानकारी मिलेगी। 

मध्यप्रदेश मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली प्रत्येक आवेदिका को लाड़ली बहना योजना का सर्टिफिकेट /पावती डाउनलोड जरूर करनी चाहिए क्योकि इससे यह पता चलेगा की आपका आवेदन सफलतापूर्ण स्वीकार किया गया है या नही तो आइये इसके बारें में विस्तार से जानते है। 

Ladli Behna Yojana Certificate Download

Ladli bahna yojana certificate download

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के बाद में पावती/लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट ऑनलाइन देखने तथा डाउनलोड करने लिए cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल शुरू किया गया। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. के मदद से ladli behna yojana certificate download कर सकते है। 

योजना का नामCM लाड़ली बहना योजना 2023
उद्देश्यपावती/Certificate
राज्यमध्य प्रदेश
पात्रआवेदिकाए
माध्यम ऑनलाइन
आवश्यक detailsऑनलाइन पंजीयन क्र./ सदस्य समग्र ID
वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का step by step प्रोसेस कुछ इस प्रकार है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से स्वयं अपने मोबाइल फ़ोन से पावती डाउनलोड कर पाएंगे-

STEP 1:  सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना है। इसके बाद कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में  दिखाया गया है। 

STEP 2: इसके बाद आपको home स्क्रीन पर menu में आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है।

ladli behna yojana certificate download pdf

STEP 3: अब इसके बाद आवेदन की स्थिति नाम से एक पेज खुलेगा जहाँ आपको पावती देखने तथा डाउनलोड करने के लिए अपनी आवेदन संख्या या समग्र कार्ड से आवेदिका की member samagra id एंटर करनी है इसके कैप्चा भरने के बाद खोजे के बटन पर क्लिक करना है। 

  • ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.
  • कैप्चा कोड
ladli behna pavati download

STEP 4: जैसे जी आप खोजे /search के बटन पर क्लिक करेंगे तो आवेदिका के आवेदन से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी आपको आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमे लास्ट में पावती वाले सेक्शन में आपको View लिखा हुआ मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है। 

  • आवेदन क्रमांक
  • आवेदिका का नाम
  • आवेदिका समग्र आई.डी.
  • जिला
  • आवेदन की स्थिति
  • संभाग
  • स्थानीय निकाय
  • ग्राम पंचायत / ज़ोन
  • ग्राम / वार्ड
  • परिवार समग्र क्र.
  • आधार लिंक की स्थिति
  • डीबीटी की स्थिति
  • पावती 
लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड

STEP 5: पावती view पर क्लिक करने के बाद लाड़ली बहना विभागीय पोर्टल https://lbadmin.mp.gov.in/ पर redirect होंगे और एक नया पेज खुलेगा जिसमे आवेदिका की आवेदन पत्र – पावती देखने को मिलेगी। जिसे आप नीचे दिए गए प्रिंट करें के बटन पर क्लिक करने के बाद pdf डाउनलोड कर सकते है।

ladli behna yojana certificate download online

लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र -पावती/ladli behna yojana pavati बहुत सारी जानकारियां देखने को मिलेगी जिससे आपको आपके आवेदन की स्थिति जानने में मदद मिलेगी जैसे

  1. आवेदिका का समग्र आई.डी.
  2. आवेदिका का नाम
  3. जन्मतिथि
  4. लिंग:महिला
  5. वैवाहिक स्थिति:विवाहित
  6. मुखिया का नाम
  7. आवेदिका का पता
  8. आवेदिका का मोबाइल नंबर
  9. वर्ग
  10. समग्र मे ई-केवाईसी की स्थिति: हाँ
  11. बैंक मे आधार लिंकिंग की स्थिति: हाँ
  12. डीवीटी के सक्रिय होने की स्थिति: हाँ

पावती में ऊपर की तरफ लिखा हुआ होगा की लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आपका आवेदन सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है। और साथ में नीचे आवेदन क्रमांक लिखा हुआ होगा। और लास्ट में आवेदन भरने वाले अधिकारी की जानकारी रहेगी।

Ladli behna yojana panjiyan kramank kaise nikale

लाडली बहना योजना के पंजीयन क्रमांक जो की आठ अंकों का एक नंबर है यह आपके  मिलता है जब आप लाडली बहना योजना में आवेदन करते हैं। जब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म वेरीफाई हो जाता है तो इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा या फिर आप पावती डाउनलोड करेंगे तो आपको यह नंबर सर्टिफिकेट के ऊपर देखने को मिलेगा।

यदि आपको एसएमएस के द्वारा पंजीयन क्रमांक नहीं मिल रहे हैं तो आपको मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/home.aspx पर जाकर के आवेदन एवं भुगतान की स्थिति पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी इंटर करनी है और कैप्चा कोड भरना है इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को यहां पर डालने के बाद खोज की बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको यहां पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा जिसमें आप अपना पंजीयन क्रमांक देख सकते हैं।

Video: ladli behna yojana certificate download

FAQ

Q.1 लाड़ली बहना योजना पावती कैसे डाउनलोड करें?

Ans: लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने के बाद में पावती/लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट ऑनलाइन देखने तथा डाउनलोड करने लिए cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल शुरू किया गया। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र. एंटर करके अपनी पावती PDF डाउनलोड कर सकते है।

Q.2 लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड वेबसाइट कौनसी है?

Ans: https://cmladlibahna.mp.gov.in/

Q.3 मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

Ans: लाड़ली बहना योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप नीचे दिए गए step को फॉलो करें-
1. सबसे पहले https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पोर्टल पर जाए
2. इसके बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें।
3. फिर आवेदिका की समग्र ID या आवेदन क्रमांक एंटर करें। और खोजें के बटन पर क्लिक करें।
4. अब पावती वाले कॉलम में दिए गए View लिंक पर क्लिक करें।
5. यहाँ से आप अपनी पावती देख और डाउनलोड कर सकते है।

Q.4 मोबाइल से लाड़ली बहना योजना की पावती कैसे निकाले?

Ans: मोबाइल से लाड़ली बहना योजना की पावती देखने के लिए https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर सम्बंधित आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है फिर सभी जानकारी एंटर करनी है खोजे के बटन को दबाने के बाद डेस्कटॉप मोड ऑन करके किसी भी टेक्स्ट को कॉपी के लिए सेलेक्ट करने के बाद दाई और खींचना है इसके बाद आपको पावती View का बटन दिख जायेगा

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने वाली आवेदिकाओं के लिए ladli behna yojana certificate download कैसे करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने का पूरा प्रयास किया है जिससे आप बहुत ही आसानी से आवेदन पत्र की पावती देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते है। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्होंने लाड़ली बहना योजना में आवेदन किया हो। 

यह भी पढ़ें:- लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें 2023 ( Ladli Laxmi Yojana Certificate Download )

Certificate/पावतीयहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has 2 Comments

  1. reetu

    sir mai reetu mera account no band ho gaya hai to maine ab dusre account me dbt kara diya tha par abhi mere khate me paisa nahi aaya hai to kripaya kar k bataye ya mere khate me paise bheje

    1. Vishnu Acharya

      थोड़ा इंतजार करें आ जायेगा और यदि नहीं आये तो समग्र कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर अपडेट करें

Leave a Reply