लाड़ली बहना योजना से जुडी मुख्य बाते [ladli behna yojana registration, ladli behna yojana online apply, ladli bahna yojana eligibility, ladli behna yojana documents] जिसमे रजिस्ट्रेशन, पात्रता, अप्लाई, डाक्यूमेंट्स और लाड़ली बहना योजना फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड आदि से सम्बंधित।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा कर दी हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे कि यह Ladli behna yojana क्या है और किस प्रकार से इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश की रहने वाली बहनों को मिलेगा।
इससे पहले भी महिलाओं और बहनों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत सारी योजनाएं शुरू की है उसी प्रकार से लाडली बहना योजना का फॉर्म भरकर के सभी महिलाएं चाहे वह किसी भी कैटेगरी की हो सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा तो आइए किस प्रकार से इस योजना में आवेदन करें।
योजना का नाम | लाड़ली बहना योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
मुख़्यमंत्री | श्रीमान शिवराज सिंह चौहान |
लाभार्थी | महिलाए |
आयु सीमा | 23 से 60 वर्ष |
अनिवार्य | विवाहित हो |
पात्र नहीं है | टैक्स देने वाले परिवार |
शुरुआत | 5 मार्च 2023 |
धन राशि | ₹1000/ महीने |
एक साल में | ₹12000 |
official Website | cmladlibahna.mp.gov.in |
Table of Contents
- 1 लाडली बहना योजना क्या है?
- 2 लाडली बहना योजना आवेदन कैसे करें।(ladli bahan yojana registration)
- 3 योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है(ladli bahan yojana documents)
- 4 लाडली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड करें(ladli bahan yojana form pdf)
- 5 लाडली बहना योजना के फायदे
- 6 इन बहनों को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का फायदा
- 7 लाड़ली बहना योजना से जुडी महत्वपूर्ण तारीखें
- 8 Ladli behna yojana eligibility
- 9 लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा
- 10 Video
- 11 FAQ
- 11.1 Q.1 लाडली बहना योजना क्या है?
- 11.2 Q.2 लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
- 11.3 Q.3 लाडली बहना में कितने पैसे मिलते हैं?
- 11.4 Q.4 लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा
- 11.5 Q.5 क्या अनमैरिड भी लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भर सकती है?
- 11.6 Q.6 लाड़ली बहना योजना में महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?
- 11.7 Q.7 लाड़ली बहना योजना फॉर्म भरना कब शुरू होंगे?
- 11.8 Q.8 लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- 11.9 Q.9 लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?
- 12 ध्यान दे
लाडली बहना योजना क्या है?
मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार लाडली बहना योजना के तहत इनकम टैक्स देने वाले परिवारों की बहनों को छोड़कर के प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष है और विवाहित है।
इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को ₹1000 प्रति महीने यानी कि हर साल ₹12,000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल ले जाएंगे। ताकि सभी महिलाए अपने बच्चो का सही से पालन पोषण कर सके उन्हें अच्छी सब्जिया, फल और पढाई-लिखाई से जुडी सामग्री आसानी से लेकर दे सके।

लाडली बहना योजना आवेदन कैसे करें।(ladli bahan yojana registration)
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान रहेगी क्योंकि उसके बारे में विशेष तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान योजना की घोषणा करते समय कहा था कि इस योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इतनी सरल होगी कि सभी माताए और बहने चाहे वह किसी भी वर्ग की हो या कम पढ़ी लिखी हो बहुत ही आसानी से इस योजना के लिए अप्लाई कर।।
योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की शुरुआत 25 मार्च 2023 से होगी जैसा कि इस योजना की घोषणा करते समय बताया गया है कि आवेदन करने के लिए आपके गांव और कस्बों में जगह-जगह और इसके कैंप लगेंगे वहां पर आप बहुत ही आसानी से अपना फॉर्म भर के किस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता है(ladli bahan yojana documents)
लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्णता है ऑफलाइन रहेगी यानी कि इसके लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म को भर के किसके साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लगा कर के निर्धारित किए गए अधिकारी के बाद आपको इसे जमा कराना है।
- आधार कार्ड
- समग्र ID
- बैंक खाता dbt enabled

लाडली बहना योजना फॉर्म डाउनलोड करें(ladli bahan yojana form pdf)
योजना में आवेदन करने का प्रोसेस ऑफलाइन है तो इसके लिए आपको विशेष तौर पर लाडली बहना योजना के लिए बनाया गया फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा या फिर आपको 25 मार्च के दिन जब की आवेदन प्रक्रिया चालू होगी तो आपको इस योजना का फॉर्म जहां पर कैंप लगेगा वहां पर आपको मिल जाएगा।
यदि आपको लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑफलाइन नहीं मिलता है और सभी के लिए फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता है और उसे डाउनलोड करके आपको हर करके सभी डॉक्यूमेंट को संलग्न करके देना होगा तो।
इसके लिए हम नीचे एक लिंक देंगे उस लिंक पर क्लिक करके आप इस योजना का फॉर्म बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे तो जब भी किसी योजना का फॉर्म उपलब्ध होगा उसका अपडेट आपको यहां पर मिल जाएगा।
लाडली बहना योजना के फायदे
जब किसी भी योजना की शुरुआत की जाती है तो उसके पीछे एक मकसद होता है कि इस योजना से किसी ना किसी को लाभ जरूर मिले तो ऐसे में मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना से भी मध्य प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जैसे
- मध्य प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना के तहत प्रत्येक महीने में ₹1000 उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।
- यानी कि राज्य की प्रत्येक पिछड़े वर्ग या सामान्य वर्ग या किसी भी जनजाति की महिला को 1 साल में ₹12,000 मिलेंगे।
- और ऐसे में यदि अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही रहता है तो ऐसे में प्रदेश की सभी महिलाओं को 5 साल में ₹60,000 उनके बैंक अकाउंट में मिलेंगे।
- और घर में यदि कोई बुजुर्ग महिला है तो ₹600 उनके वृद्धा पेंशन के आते है ऐसे में ₹400 लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे तो उनके में पुरे एक हजार रुपए हो जायेंगे।
- योजना के तहत जो भी पैसे मिलेंगे वह सीधे उसी महिला के बैंक अकाउंट में आएंगे इस योजना के लिए आवेदन करेगी तो ऐसे नहीं विशेष तौर पर महिलाओं को पैसे की जरूरत होती है तो उन्हें अब किसी से मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्वयं ही अपनी जरूरत की चीजें खरीदने में सक्षम होगी।
यह भी पढ़ें: 5 मिनट में मोबाइल से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोले (Online Bank Account Kaise Khole)
इन बहनों को नहीं मिलेगा लाडली बहना योजना का फायदा
हालांकि मध्य प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना के तहत एक महीने में ₹1000 और साल में ₹12,000 मिलेंगे लेकिन जिन माता और बहनों के परिवार में कोई टैक्स देता है या माताएं और बहनें स्वयं की टैक्स देती हो तो ऐसे में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
तो ऐसे में जो बहने ऐसे परिवार से आती है जिसमें से कोई ना कोई टैक्स जमा कर आता हो तो वह इस योजना का फॉर्म ना भरे तो सही रहेगा क्योंकि ऐसे में यदि फॉर्म भर भी गया तो रिजेक्ट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: फ्री, 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये | PVC PAN Card Kaise Banaye
लाड़ली बहना योजना से जुडी महत्वपूर्ण तारीखें
गतिविधि | समय सीमा |
---|---|
योजना का शुभारंभ | 5 मार्च 2023 |
आवेदन प्राप्ति का प्रारंभ | 25 मार्च 2023 |
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि | 30 अप्रैल 2023 |
अंतिम सूची जारी दिनांक | 1 मई 2023 |
अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की विधि | 1 मई से 15 मई 2023 तक |
आपत्ति निराकरण हेतु अवधि | 16 मई से 30 मई 2023 तक |
अंतिम सूची जारी करने का दिनांक | 31 मई 2023 |
धनराशि प्राप्त करने की तिथि | 10 जून 2023 तक |
आने वाले महीनों में भुगतान की तिथि | प्रति माह की 10 तारीख को |
Ladli behna yojana eligibility
मुख़्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद देने की दिशा में एक बहुत ही बड़ा कदम है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई। जो महिलाए इस पात्रता के अंतर्गत आएगी उन्ही इस योजना का लाभ मिलेगा। तो ऐसे में लाड़ली बहना योजना eligibility के मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार है –
- आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
- जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय ₹2 लाख ₹50 हजार या इससे कम है वही लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भर सकती है।
- जो बहने किसान परिवार से आती है और उनके पास 5 एकड़ या इससे कम कृषि भूमि है तो वह बहने भी योजना में आवेदन कर सकती है।
- यदि घर में 60 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्ध महिला है तो उनकी वृद्धा पेंशन ₹600 रुपए से ₹1000 रुपए कर जी जाएगी यानि की ₹400 रुपए लाड़ली बहना योजना के और ₹600 वृद्धा पेंशन योजना के तो ऐसे में कुल एक हजार जो जायेंगे।
लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पैसा जून महीने तक सभी बहनों के खाते में आने लगेगा क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 मार्च से गांव-गांव और कस्बों में फॉर्म भरने के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
और अप्रैल महीने तक सारे फॉर्म भरने का काम पूरा हो जाएगा और मई महीने तक मध्यप्रदेश की जिन सभी बहनों ने आवेदन किया है उसकी सूची बनाने का काम पूरा हो जाएगा।
जून 2023 से सभी के बैंक में एक ₹1000 प्रति महीने के हिसाब से आना शुरू हो जाएंगे
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना MP Online Apply | नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा?
Video
FAQ
Q.1 लाडली बहना योजना क्या है?
Ans: इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को ₹1000 प्रति महीने यानी कि हर साल ₹12000 सीधे उनके बैंक अकाउंट में डाल ले जाएंगे। ताकि सभी महिलाए अपनेबच्चो का सही से पालन पोषण कर सके उन्हें अच्छी सब्जिया फल और पठाई लिखाई से जुडी सामग्री आसानी से लेकर दे सके।
इनकम टैक्स देने वाले परिवारों की बहनों को छोड़कर के प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Q.2 लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?
Ans: इनकम टैक्स देने वाले परिवारों की बहनों को छोड़कर के प्रदेश की सभी बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
Q.3 लाडली बहना में कितने पैसे मिलते हैं?
Ans: लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की सभी बहनो को प्रति महीने ₹1000 मिलेंगे और एक साल में 12 हजार सीधे बैंक अकाउंट में आएंगे।
Q.4 लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा
Ans: मध्यप्रदेश की सभी बहनों को लाड़ली बहना स्कीम का पैसा जून महीने से मिलना शुरू हो जायेगा।
Q.5 क्या अनमैरिड भी लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भर सकती है?
Ans: नहीं, जो बहने विवाहित है वही योजना का फॉर्म भर सकती है।
Q.6 लाड़ली बहना योजना में महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans: लाडली बहना योजना करने के लिए 23 से 60 वर्ष के बीचे उम्र होनी चाहिए।
Q.7 लाड़ली बहना योजना फॉर्म भरना कब शुरू होंगे?
Ans: लाड़ली बहना योजना फॉर्म 25 मार्च 2023 से भरना शुरू होंगे।
Q.8 लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: रजिस्ट्रेशन से जुडी ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए https://www.hindiastar.com/ पर प्रतिदिन विजिट करें।
Q.9 लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र है?
Ans: लाड़ली बहना योजना की पात्र वह सभी बहने है जिनकी उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच में हो और जिनके परिवार में कोई टैक्स नहीं देता हो, आवेदन करने वाली बहन विवाहित हो।
ध्यान दे
इस आर्टिकल में हमने लाडली बहना योजना (ladli bhna yojana) के बारे में जाना इसमें हमने बताया की किस प्रकार से इस योजना का लाभ लेना है और किस प्रकार से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना है और कैसे शिविर लगाकर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाए जायेंगे। साथ ही हमने जाना की लाडली बहना योजना के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूत पड़ेगी।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि आपके मित्रों को भी इस योजना की जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़ें:
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है | Mahila Samman Saving Certificate
- ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए? | e Shramik card mobile se kaise banaye