लाड़ली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होंगी और 30 अप्रैल तक चलेंगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की जरूरत पड़ने पर आवेदन करने की तारीख आगे भी बढ़ाई जा सकती है। ध्यान दे- Ladli Behna Yojana online Apply नहीं किया जा सकता है आवेदन करने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
लेकिन योजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी यह है की आवेदन प्रक्रिया में समग्र आईडी और बैंक खाते में dbt को लेकर सभी मध्यप्रदेश वाशियो के मन में कई प्रकार के सवाल है। इसी को लेकर नरशिंगपुर की कलेक्टर ने बहुत ही बड़ी बात कही है।
Ladli behna yojana online फ्राउड में बना पड़े।
दरअसल क्या है की जब से योजना का शुभारंभ की घोषणा की है और क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके बारे में बताया गया जिसमे से समग्र ID e-KYC और बैंक खाते का आधार से लिंक होना।
तब से कई दलाल एक्टिव हो गए है और समग्र आईडी की केवाईसी करवाने को बैंक में DBT enable करवाने के नाम पर लोगों से मोटा पैसा ले रहे है।
लेकिन आपको बता से की समग्र ID की e-KYC और DBT इनेबल करवाने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। और केवाईसी के लिए तो फ्री।में शिविर भी लगवाए जा रहे है।
वही इसके चले नर्सिंगपुर कलेक्टर ने कही ये बात-
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में समग्र आईडी को आधार से लिंक करने एवं बैंक खाते को आधार लिंक कराने की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है – कलेक्टर सुश्री .@rijubafna
तो ऐसे में यदि आपको अपनी समग्र ID की e-KYC करवानी हो तो इसके आपके पास दो तरीके है पहला यह की आप स्वयं ऑनलाइन samgr.gov.in पर पोर्टल पर जाकर कर सकते है। जोकि बिलकुल फ्री है।
और दूसरा तरीका यह है की मध्यप्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए गांव- गांव और अलग अलग कस्बों में इसके लिए शिविर लगवाए जा रहे है ताकि सभी माताएं और बहने फ्री में अपनी e-KYC आसानी से करवा पाए।
रही बात आधार को बैंक से लिंक करने की यानी dbt एनेबल करने की तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना है जो आपको अपने बैंक से मिल जाएगा और इसके बाद आपका आधार अपने बैंक से लिंक हो जायेगा।
यह भी पढ़ें :-
☛ लाड़ली बहना योजना e-KYC करें
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की लाडली बहना योजना के लिए ई-केवाईसी के प्रक्रिया बिलकुल फ्री है और बैंक से आधार को लिंक करने का प्रोसेस भी फ्री है इसके लिए किसी को पैसे ना दे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।