लाड़ली बहना योजना lbadmin.mp.gov.in लॉगिन करें

  • Post author:
  • Post last modified:March 28, 2023

25 मार्च 2023 से लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तो ऐसे में विभागीय यूजर लॉगिन के लिए lbadmin mp gov in पोर्टल लॉन्च किया गया और साथ में cmladlibahna.mp.gov.in भी आज जारी कर दिया गया है तो आइये जानते है कि विभागीय स्तर पर इस पोर्टल का कैसे इस्तेमाल होगा। 

लाड़ली बहना एडमिन पोर्टल पर कौन और कैसे आवेदन भरने के लिए लॉगिन कर सकता है और प्रदेश स्तर पर किन किन लोगो को इस पोर्टल को एक्सेस करने की सुविधा दी गई गई। और यदि आपकी भी लाड़ली बहना योजना में समस्त ग्राम पंचायत/वार्ड लेवल पर ड्यूटी लगी है तो पोर्टल से जानकारी जानना आपके लिए बहुत जरुरी है। 

lbadmin mp gov in 

वह सभी यूजर जो  ग्राम पंचायत/वार्ड या किसी भी स्तर पर समग्र पोर्टल पर किसी भी तरह का काम कर रहे है और जिनका समग्र पोर्टल का user id और password बना हुआ है। वह उसी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लाड़ली बहना योजना के एडमिन पोर्टल पर लॉगिन करके अन्य आवेदिकाओं के आवेदन भर पाएंगे।

इसके कारण लाड़ली बहना योजना में आवदेन की प्रक्रिया बहुत तेज गति से चलेगी और आवेदनकर्त्ता और आवेदन भरने वाले को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएंगी क्योकि वर्तमान में समग्र पोर्टल पर कार्य कर रहे हैं और जिनका login id और पासवर्ड बना हुआ है वही फॉर्म भरेंगे तो ऐसे में अलग से आकउंट बनाने में समय नहीं लगेगा और आवेदन प्रक्रिया तेजी से चल सकेगी। 

lbadmin mp gov in

और यदि किसी यूजर को एडमिन पोर्टल lbadmin mp gov in पर लॉगिन करने से जुडी कोई समस्या आती है तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर “0755-2700800” जारी किये गए है। इन नंबर पर कॉल करके आप समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है। 

यदि किसी ग्राम पंचायत/वार्ड में आवेदिकाओं की संख्या ज्यादा है और एक से अधिक यूजर की जरूरत है तो ऐसे में लाड़ली बहना एडमिन पोर्टल के लिए अतिरिक्त यूजर  samagra poral पर बनाए जा सकते हैं |

lbadmin mp gov in login 

लाड़ली बहना योजना के आवेदन का फॉर्म भरने का कार्य शुरू करने के लिए आपको lbadmin.mp.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करना पड़ेगा तो आइये जानते है की आप लॉगिन कैसे कर  सकते है। 

STEP 1:  इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन के या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में lbadmin mp gov in लिखकर सर्च करना है और सबसे पहले जो वेबसाइट आएँगी उस पर क्लिक करना है।  या आप सीधे https://lbadmin.mp.gov.in/ पोर्टल को भी ओपन कर सकते है। 

STEP 2: अब इसके बाद पोर्टल खुलेगा जिसमे लाड़ली बहना योजना विभागीय यूजर लॉगिन का विकल्प होगा। 

STEP 3: फिर आपको यहां लॉगिन करने के दो विकल्प मिलेंगे जिसमे

  • वार्ड / ग्राम पंचायत
    • वार्ड ऑफिस/ग्राम पंचायत
  • अन्य यूजर
    • विभाग के प्रमुख 
    • संभाग स्तरीय 
    • जिला स्तरीय
    • ब्लॉक स्तरीय
    • नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्/जनपद पंचायत

यदि लॉगिन करने वाला यूजर वार्ड / ग्राम पंचायत से सम्बन्ध रखता है तो पहले वाले विकल्प पर क्लिक करे अन्यथा आवश्यक अनुसार दूसरे विकल्प पर क्लिक करें। 

lbadmin mp gov in login, badmin

STEP 4: इसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए समग्र पोर्टल का User Name, Password, और Captcha भरना है 

  • यूजर का नाम
  • पासवर्ड
  • कैप्चा कोड

STEP 5: अब लॉगिन करें के बटन पर क्लिक करें। 


FAQ

Q. लाड़ली बहना योजना विभागीय लॉगिन पोर्टल कौनसा है?

Ans: यदि आप लाड़ली बहना योजना में एक विभागीय स्तर पर कार्य कर रहे है और आवेदन भरने के लिए आपको पोर्टल में लॉगिन करना है तो इसके लिए आप ऑफिसियल पोर्टल https://lbadmin.mp.gov.in/ है।

Q. lbadmin mp gov in पोर्टल में लॉगिन कैसे करें?

Ans: लाड़ली बहना योजना एडमिन पोर्टल में लॉगिन करने के लिए जो समग्र पोर्टल पर कार्य कर रहे है उसी यूजर नाम और पासवर्ड से आप lbadmin mp gov in में भी लॉगिन कर सकते है।

Q. lbadmin mp gov in हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: हेल्पडेस्क नंबर 0755-2700800

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने उन यूजर को जानकारी प्रदान करने की कोशिश की जो lbadmin mp gov in पोर्टल से जुड़े हुए है और लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भर रहे है। इसमें हमने बताया की आप पोर्टल में कैसे लॉगिन कर  सकते है और इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड कौनसे होंगे। 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिनके पास समग्र आईडी और पासवर्ड है ताकि वह भी ladli behna yojana का  फॉर्म भरने का कार्य शुरू कर सके। 

lbadmin mp gov inयहाँ क्लिक करें
official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें

Disclaimer: यह लेख सिर्फ जानकारी प्रदान करने के उदेश्य से है लाड़ली बहना योजना विभागीय लॉगिन के लिए ऑफिसियल पोर्टल https://lbadmin.mp.gov.in/ पर विजिट करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

This Post Has One Comment

  1. Kiran chouhan

    Is Yojana se Garib bahanon ki bahut madad hogi

Leave a Reply