LIC सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) online Apply

  • Post author:
  • Post last modified:August 28, 2023

LIC Saral Pension Yojana भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा दी जाने वाली एक पेंशन योजना है। जोकि  एक non-participating, non-linked, व्यक्तिगत पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद पॉलिसीहोल्डर को रेगुलर निश्चित समय अंतराल में पेंशन प्रदान करती है।

यह पेंशन योजना उन लोगों के लिए एक सरल और परेशानी मुक्त आसान पेंशन प्रदान करने के लिए बनाई गई है ताकि जो रिटायरमेंट के बाद आपको इनकम आती रहे। और आर्थिक तौर पर आपका भविष्य सुरक्षित रहे। तो आइये जानते है की LIC की इस पेंशन से आपको कैसे और किस प्रकार से लाभ उठाना है।  

LIC Saral Pension Yojana

LIC Saral Pension Yojana विशेषतायें एवं फायदे:

एलआईसी सरल पेंशन योजना कई सुविधाएँ और लाभ प्रदान करती है।

  • योजना गैर-भागीदारी है, जिसका अर्थ है कि पॉलिसीधारक बीमाकर्ता द्वारा उत्पन्न लाभ के किसी भी हिस्से का हकदार नहीं है।
  • इस योजना का प्लान non-linked है, जिसका मतलब यह है कि policyholder द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम का किसी equity or debt securities में निवेश नहीं किया जाता है। इसके बजाय, पेंशन लाभ प्रदान करने के लिए प्रीमियम का उपयोग किया जाता है।
  • यह योजना एक individual पेंशन स्कीम है जिसके तहत, पॉलिसीधारक के द्वारा भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राशि और भुगतान की समय अवधि चुन सकता है। सरल पेंशन योजना में प्रीमियम भुगतान के लिए आपके पास monthly, quarterly, half-yearly, or annual के हिसाब से अलग  उपलब्ध होते है। 
  • पॉलिसीहोल्डर अपनी पसंद का वार्षिकी विकल्प भी चुन सकता है। योजना के तहत उपलब्ध वार्षिकी विकल्पों में  single-life annuity, a joint-life annuity, and a family annuity शामिल हैं।
  • LIC Saral Pension Yojana के तहत पॉलिसीधारक को रिटायरमेंट के बाद गारंटी पेंशन लाभ प्रदान करती है। पेंशन की राशि का निर्धारण पॉलिसीधारक द्वारा जमा किए गए प्रीमियम, आयु और annuity विकल्प के आधार पर किया जाता है। पॉलिसीधारकmonthly, quarterly, half-yearly, or annual किस्तों में पेंशन प्राप्त करना चुन सकता है।
  • यदि आप LIC Saral Pension Yojana में आवेदन करते है और पॉलिसीधारक बनते है तो आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलेंगे। पॉलिसीधारक द्वारा भुगतान किया गया प्रीमियम आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80CCC के तहत टैक्स कटौती के लिए पात्र है। इसके अतिरिक्त, पॉलिसीधारक द्वारा प्राप्त पेंशन आयकर अधिनियम, 1961 के तहत taxable है।

LIC saral pension yojana eligibility

एलआईसी Saral Pension Yojana के लिए पात्र होने के लिए, जो भी  policyholder है उसकी की आयु 40 से 80 वर्ष के बीच होनी चाहिए। policyholder को एक निश्चित समय अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान भी करना होगा, जिसके बाद उन्हें पेंशन के रूप में नियमित आय प्राप्त होती रहेंगी।

यदि कोई व्यक्ति सरल पेंशन योजना में आवेदन करता है तो ऐसे में आपको न्यूनतम प्रीमियम राशि ₹12,000 प्रति वर्ष, और आपको बता दे की प्रीमियम राशि की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

योजना के लिए अप्लाई करने के लिए, पॉलिसीधारक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक प्रपोजल फॉर्म भरके जमा करना होगा और साथ में  proof of age, identity proof, address proof, and bank account आदि भी देने होंगे।

LIC saral pension yojana online apply

एलआईसी सरल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के लिए, आप निकटतम  LIC branch में जा सकते है या आप LIC की वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यदि आप एलआईसी सरल पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

STEP 1: सबसे पहले आपको एलआईसी की ऑफिशल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपकी इस कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस दिखाई देगा।

STEP 2: अब आपको menu में products पर क्लिक करना है और दूसरे नंबर पर दिए गए विकल्प पेंशन प्लान पर क्लिक करना है जैसे ही आप पेंशन प्लान पर क्लिक करेंगे तो आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर बहुत सारे एलआईसी के जो भी पेंशन प्लांस चल रहे हैं जो भी योजनाएं चल रही हैं उसकी लिस्ट आएगी।

LIC Saral Pension Yojana

STEP 3: दी गई लिस्ट में से आपको LIC saral pension Yojana पर क्लिक करना है। यहां से आप योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

STEP 4: लेकिन चूंकि हमें ऑनलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए हम साइड में दिए गए Apply now पर क्लिक करेंगे।

LIC Saral Pension Yojana apply online

STEP 5: Apply now पर क्लिक करने के आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आपका नाम मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस डेट ऑफ बर्थ प्रोडक्ट टाइट एनुअल इनकम आदि सभी के बारे में जानकारी देनी है। जैसे

  • Name 
  • Mobile number
  • Email address
  • Date of birth
  • Products
  • Annual income
  • Number of dependent
  • Country
  • State
  • City name
  • Pin code

STEP 6: आदि सभी जानकारियां भरने के बाद और I agree पर क्लिक करने के बाद आपको submit के बटन पर क्लिक करना है।

LIC Saral Pension Yojana online registration

आप जैसे ही एलआईसी रिप्रेजेंटेटिव के द्वारा आप की डिटेल्स वेरीफाई होगी और उसके बाद आपको एलआईसी की तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा और एलआईसी सरल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताई जाएगी और आप इस प्रकार से आवेदन कर पाएंगे।

LIC saral pension yojana single premium

यदि आप सरल पेंशन योजना के माध्यम से lic से जुड़ना चाहते है तो ऐसे में आपको यहां पर प्रीमियम जमा कराने के चार विकल्प मिलते है। monthly, Quarterly, Half-Yearly और Annual जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है।

  • Monthly- ₹1,000
  • Quarterly- ₹3,000
  • Half-Yearly- ₹6,000
  • Annual- ₹12,000

FAQ

Q. सरल पेंशन योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा?

Ans: पैसे जमा कराने के आपको इसमें चार विकल्प मिलते है जैसे –
1. Monthly- ₹1,000
2. Quarterly- ₹3,000
3. Half-Yearly- ₹6,000
4. Annual- ₹12,000

Q. LIC का सरल पेंशन प्लान क्या है?

Ans: LIC Saral Pension Yojana भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा दी जाने वाली एक पेंशन योजना है। जोकि  एक non-participating, non-linked, व्यक्तिगत पेंशन योजना है जो रिटायरमेंट के बाद पॉलिसीहोल्डर को रेगुलर निश्चित समय अंतराल में पेंशन प्रदान करती है।

निष्कर्ष

एलआईसी सरल पेंशन योजना( LIC Saral Pension Yojana) उन व्यक्तियों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जो अपनी रिटायरमेंट की योजना बना रहे हैं। और उनकी इच्छा है की retirement के बाद भी उनको रेगुलर इनकम आती रहे।  और साथ ही इसमें अपने हिसाब से आप पेंशन का लाभ कब लेना यह भी तय कर सकते है।

 यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है और आपको LIC सरल पेंशन योजना के बारे में सब कुछ समझ में आ गया है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply