Mukhyamantri udyam kranti yojana: दोस्तों क्या आप भी अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । और अपने बिजनेस को बड़ा करके अन्य लोगों को बेरोजगार देना चाहते हैं। लेकिन स्वरोजगार यानि कोई बिजनेस शुरू करने से पहले हमें कुछ आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है।
बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि है अपना कोई बिजनेस चालू करें लेकिन पैसों की कमी के कारण मैं अपना बिजनेस चालू नहीं कर पाते हैं और बैंक में लोन देने के लिए तैयार नहीं होते हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से mukhyamantri udyam kranti yojana की मदद से बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा।
तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार से आप मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ ले सकते हैं और अपने स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं।
Table of Contents
- 1 Mukhyamantri udyam kranti yojana क्या है ?
- 2 मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना का उद्देश्य।
- 3 Mukhyamantri udyam kranti yojana eligibility
- 4 मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के लाभ
- 5 मुख़्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश
- 6 Mukhyamantri udyam kranti yojana mp apply online
- 7 Technical Helpdesk
- 8 MP mukhyamantri udyam kranti yojana 2022[Video]
- 9 FAQ
- 10 निष्कर्ष
Mukhyamantri udyam kranti yojana क्या है ?
यह योजना मध्य प्रदेश के उन लोगों के लिए है जो अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन उनके पास पैसे नहीं है और बैंक उन्हें लोन देने के लिए तैयार नहीं है तो ऐसे में आप मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की मदद से मात्र 3% ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
योजना | मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना |
लाभ | बिज़नेस 1 से 50 लाख रूपये तक का लोन |
पात्रता | बिज़नेस करने क इच्छुक (18 से 40 साल ) |
राज्य | मध्यप्रदेश |
ब्याज दर | 3% |

मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना का उद्देश्य।
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करना ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा अपना बिजनेस शुरू कर सके और इससे और अधिक लोगों को रोजगार मिल सके।
क्योंकि युवाओं की यह धारणा बन चुकी है कि स्वयं का बिजनेस वह व्यक्ति शुरू कर सकता है जिसके पास बहुत सारा पैसा हो क्योंकि कहीं अब तक सही भी है लेकिन वह व्यक्ति भी अपना बिजनेस शुरू कर पाएंगे अब जिन्हें बैंक लोन नहीं देती हैं और उनके पास स्वयं का पैसा भी नहीं है तो उद्यम क्रांति योजना से बहुत ही आसानी से इन युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि युवा तेजी से स्वरोजगार की ओर आकर्षित हो।
Mukhyamantri udyam kranti yojana eligibility
यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी कुछ पात्रता सुनिश्चित की गई है क्योंकि कुछ इस प्रकार हैं जो इस पात्रता के अंदर नहीं आते हैं वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं तो सबसे पहले आप पात्रता को ध्यान से पढ़ें।
जो भी स्वरोजगार करने के इच्छुक हैं और इसी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लेने के इच्छुक लोग कम से कम बालिका क्या तक पढ़े हुए होने चाहिए तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की उन्ही व्यक्तियों को दिया जाएगा जिनके परिवार की वार्षिक आई 1200000 रुपए या इससे कम हो।
यदि आप टैक्स भरते हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको 3 साल कि आई का लेखा-जोखा साथ में देना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के लाभ
इस योजना के तहत 7 वर्षो तक मात्र 3% की ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाएगा। इससे प्रदेश के युवा बहुत ही आसानी अपना स्वयं का बिजनेस चालू कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश के जो युवा तथा युवतियां मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े क्षेत्र में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ऐसे आवेदनकर्ता को ₹100000 से लेकर ₹5000000 तक का लोन मिलेगा।
और जो किसी उद्योग से जुड़ा अपना स्वयं का बिजनेस चालू करना चाहते है ऐसे आवेदनकर्ता को ₹100000 से ₹2500000 तक का लोन मात्र 3% ब्याज दर पर मिलेगा।
इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही लोगो को मिलेगा जो अपना कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते है। क्योंकि इस मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना का मुख्य उद्देश्य ही यह है की ओर ज्यादा से ज्यादा युवा स्व रोजगार की ओर आकर्षित हो।
मुख़्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश
- आवेदन फार्म भरने से पूर्व आवेदक स्वयं की निम्न जानकारी जैसे: पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, फोटो एवं हस्ताक्षर (स्कैन किये हुए) तथा सभी अन्य आवश्यक जानकारी एवं पात्रता संबंधित दस्तावेज / प्रमाण पत्र एकत्र कर लें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजो को अपलोड किया जाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव मे आवेदन निरस्त किया जा सकता हैं।
- आवेदन हेतु आवेदकों को आवेदन फार्म में निम्न टैब दी गई हैं:
- General Instructions,
- Select Scheme & Bank
- Applicant Details,
- Scheme Eligibility Details,
- Upload Documents,
- Submission.
- समस्त आवश्यक जानकारी आवेदन फार्म में भरने एवं आवेदन शुल्क का भुगतान होने के उपरांत ही आपका फार्म पूर्ण भरा माना जावेगा। भुगतान के उपरांत आवेदन फार्म का प्रिंट संभालकर रखें।
- आवेदक जब तक आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तब तक आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार किया जा सकता है। भुगतान के उपरांत आवेदक द्वारा सुधार नहीं किया जा सकेगा।
- आवेदक स्वयं आवेदन फार्म को भलीभांति जांच लें तथा संतुष्ट होने के उपरांत ही शुल्क का भुगतान करे।
Mukhyamantri udyam kranti yojana mp apply online
यदि आप भी आपने स्वयं का बिज़नेस करने के इच्छुक है। और आप इस योजना की मदद से कम ब्याज पर लोन लेना चाहते है तो तो इसके लिए आप मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। और आवेदन करने का पूरा step by step प्रोसेस आपको हम बताने वाले है। तो आइये आगे जानते है।
Step: 1 इसके लिए सबसे पहले आपको आपके मोबाइल/कंप्यूटर में https://samast.mponline.gov.in/ पोर्टल को ओपन करना है।
Step: 2 वेबसाइट खुलने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमे से आपको प्रोफाइल बनाए पर क्लिक करना है।

Step: 3 अब आवेदक प्रोफाइल फॉर्म खुलेगा (जोकि बैंक से जुडी योजनाओं के आवेदन करने के लिए एक आवेदक-प्रोफाइल आवश्यक होती है ) इसमें आवेदनकर्त्ता की कुछ जानकारिया भरनी होती है जैसे
- आवेदक का पूरा नाम (आधार के अनुसार)
- जन्म तिथि (आधार के अनुसार)
- लिंग (Gender)
- संबंध (Relationship)
- संबंधित का नाम (पिता/पति का नाम)
- वर्ग (Category)
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक है)
- ईमेल आईडी

Step: 4 अब जैसे ही आप सभी जानकारी भरने के बाद प्रोफाइल बनाए के बटन पर क्लिक करेंगे। तो अपने जो मोबाइल नंबर एंटर किया है उस पर एक otp आएगा। OTP एंटर करने के बाद Login के बटन पर क्लिक करना है।

Step: 5 लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार से जो आपके जानकारिया एंटर की वह दिखाई देगी। और साथ ही आपकी Profile Id. भी बन जाएगी। योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको प्रोफाइल के भाग – 2 में कुछ जानकारिया भरनी है जैस-
- आवेदक के पैनकार्ड नंबर
- वैकल्पिक मोबाइल नंबर
- आवेदक का वर्तमान पता भरके अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करना है।

Step: 6 प्रोफाइल कम्पलीट होने के बाद आवेदन डैशबोर्ड खुलेगा। जिसमे आपको जो सेवा उपलब्ध है उनके विकल्प मिलेंगे। जैसे –
- आधार e-kyc पूर्ण करे
- लोन के लिए आवेदन करे।
- आवेदन प्रिंट आउट

Step: 7 चूँकि की हमे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करना है तो हम Apply for new loan वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
Step: 8 अब आपको दो विकल्प और मिलेंगे जिसमे पहला ड्राफ्ट आवेदन पत्र जिसम यदि आपने आवेदन पूरा नहीं किया और बीच में ही छोड़ दिया तो वह यह सेव हो जाता है।

लेकिन हम यहां पर लोन के लिए नवीन आवेदन करे इस पर क्लिक करेंगे।
Step: 9 अब इस योजना में आवेदन करने आप्लिकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर खुलेगा। जिसमे आपको लोन लेने के लिए सभी जरुरी जानकारिया भरनी है।
- General Instruction
- Select Scheme & Bank
- Application Details
- Scheme Eligibility Details
- Upload Documents
- Submission

Technical Helpdesk
- Tel. : 0755-6720200 Time : (08:30AM – 08:30PM)
MP mukhyamantri udyam kranti yojana 2022[Video]
FAQ
मुख़्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना ऑफिसियल वेबसाइट कौनसी है ?
मुख़्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना Official Website >> https://samast.mponline.gov.in/
Mukhyamantri udyam kranti yojana interest rate kya hai ?
मुख़्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना में आपको मात्र 3% interest rate लोन मिलेगा।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे मिलेगा ?
यदि आप मध्य प्रदेश के रहने वाले है और आप एक नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आप मुख़्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना आवेदन करके कम ब्याज में लोन ले सकते है और अपना नया business शुरू कर सकते है।
निष्कर्ष
हमने जाना की mukhyamantri udyam kranti yojana क्या है ? और आप मुख़्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के लिए किस प्रकार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो इसका हमने स्टेप by स्टेप प्रोसेसस बताया है। इस योजना में आवेदन करके आप 1 से 50 लाख रुपयों लोन सिर्फ 3 % ब्याज दर पर ले सकते है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter शेयर करें।
Officail Website | mukhyamantri udyam kranti yojana |
Farm