मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना- ₹20,000 मिलेंगे बेटियों को

  • Post author:
  • Post last modified:March 23, 2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेश बागेल जी के द्वारा mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana का शुभारंभ किया गया। यह योजना सिर्फ छत्तीसगढ़ के स्थाई निवासियों के लिए हैं। यह योजना विशेष कर उन निर्माण श्रमिक परिवारों के लिए जो पैसो की कमी के चलते अपनी लड़कियों को शिक्षा पूरी नहीं करा पता है।

जैसा कि इस योजना के नाम से स्पष्ट है कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। साथ ही साथ यदि किसी निर्माण श्रमिक की बेटी अपने स्तर पर कोई स्वरोजगार शुरू करना चाहती है हो ऐसे में इस योजना से मिलने वाली राशि का उपयोग स्वयं का बिज़नेस खुलने में भी किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिक परिवारों की प्रथम दो बेटियों की शिक्षा तथा भविष्य में अपने स्तर पर कोई स्वरोजगार तथा रोजगार और विवाह के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 20 ₹20000 की एकमुश्त किस्त दी जाएगी।

नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना मुख्य बिंदु 

योजना का नाममुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना
राज्यछत्तीसगढ़
लाभ₹20,000/-
मुख़्यमंत्रीभूपेश बागेल
पात्रनिर्माण श्रमिक की प्रथम 2 बेटिया
वेबसाइटhttps://cglabour.nic.in/
रजिस्ट्रेशनonline/offline

noni sashaktikaran sahayata yojana eligibility criteria

इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो इस पात्रता के अंतर्गत आते हैं वही परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसे

  • क्योंकि यह योजना निर्माण श्रमिक परिवारों की बेटियों के लिए हैं तो ऐसे में बेटियों के माता-पिता कम से कम 1 साल तक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हो
  • निर्माण श्रमिक मजदूरों की जिन बेटियों के लिए आवेदन करना है उन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 18 वर्ष और 6 महीने के बीच होनी चाहिए। और लड़की अविवाहित होनी चाहिए।
  • लड़की का 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • जिन लड़कियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनका श्रमिक विभाग के अंदर रजिस्ट्रेशन नहीं होना चाहिए।
  • जो भी निर्माण श्रमिक अपनी बेटी के लिए मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लिए आवेदन करना चाहता है वह बीते हुए वर्ष में कम से कम 90 दिनों तक किसी ना किसी निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ हो।

Noni sashaktikaran sahayata yojana ke fayde 

  • परिवार की दोनों बेटियों को 20-20 हजार की एकमुश्त क़िस्त दी जाएगी।
  • इस धन राशि का इस्तेमाल लड़की की शिक्षा के लिए उपयोग करना है।
  • यदि लड़की अपना कोई स्वरोजगार शुरू करना चाहती है तो उसके लिए भी इस धन राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • माता पिता इस धन राशि का उपयोग लड़की की शादी में भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस योजना से लड़कियों के प्रति जो लोगो की सोच है उसमे बदलाव आएगा। जिसके कारण लड़कियों की शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।
  • इससे महिलाए रोजगार के साथ साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।

Noni sashaktikaran sahayata yojana documents required 

किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है ताकि योजना के सही पात्र होने की सत्यता की जांच की जा सके इसी प्रकार मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लिए भी कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जैसे-

  • श्रमिक कार्ड / लेबर कार्ड 
  • आधार कार्ड
  • बिटिया की दसवीं की मार्कशीट
  • बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhymantri noni sashaktikaran yojana online apply

इस योजना में आवेदन करने के दो तरीके है जिसमें आप स्वयं छत्तीसगढ़ श्रम विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यदि आपको ऑनलाइन आवेदन नहीं करना आता है तो आप अपने किसी नजदीकी csc चॉइस सेंटर पर जाकर नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

और यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करवाना चाहते हैं मैं तो आप श्रम विभाग मंडल में जाकर इसका आवेदन फॉर्म भरकर का जरूरी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ में लगाकर ऑफलाइन ही श्रम विभाग मंडल में जमा करा कर के भी आवेदन कर सकते हैं।

लेकिन हम आपको mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana Self Registration Online कैसे करे इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है।

Step: 1 नोनी सशक्तिकरण योजन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र में https://cglabour.nic.in/NewOnlineScheme/Application.aspx वेबसाइट को open करना है।

Step: 2 वेबसाइट खुलने के बाद योजना हेतु रिकार्ड खोजे इस  नाम से एक विकल्प मिलेगा जिससे आप भवन एवं अन्‍य सन्निर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल के अपने विवरण को देख सकते है इसमें आपको कुछ जानकारिया भरनी है। जैसे-

mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata  Yojana
  • जिला 
  • हितग्राही का नाम 
  • पिता/पती का नाम
  • नया पंजीयन क्र./पंजीयन सदस्य क्र

सभी जानकारी भरने के बाद विवरण देखे के बटन पर क्लिक करे। 

Step: 3 इसके बाद आपके सामने आपके लेबर कार्ड से जुडी पूरी जानकारी आ जाएगी। लेकिन हमे  मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के लिए आवेदन करना है। तो इसके लिए योजना चुने वाले विकल्प से  मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना को चुन कर लाभ देवे पर क्लिक है। जैसे की फोटो में दिखाया गया है। 

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना

Step: 4 अब आपके सामने योजना का फॉर्म खुलेगा जिसमे कुछ जानकारिया पहले से होगी और कुछ details आपको  भरनी है और सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने है। जैसे –

  • पंजीयन परिचय पत्र 
  • पुत्री का आधार कार्ड 
  • पुत्री के बैंक पासबुक की कॉपी 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • दसवी उत्तीर्ण अंक सूची 
  • नियोजन प्रमाण पत्र 
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र

इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक करना है। 

FAQ

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना क्या है?

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के निर्माण श्रमिको की प्रथम 2 बेटियों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक धन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना किस राज्य के लिए है ?

छत्तीसगढ़

नोनी सशक्तिकरण योजना किसने शुरू की ?

छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री श्री मान भूपेश बागेल के द्वारा नोनी सशक्तिकरण योजना शुरू की गई।

नोनी सशक्तिकरण योजना से क्या लाभ मिलेगा ?

इस योजना से निर्माण श्रमिकों की प्रथम 2 बेटियों को ₹20000-₹20000 की एकमुश्त किस्ते दी जाएगी। जो सीधे आपके बैंक अकॉउंट में आयेगी।

Helpline Number

नोनी सशक्तिकरण योजना आवेदन योजना से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इन contact number पर संपर्क कर सकते है –

  • श्रम निरीक्षक – 7587386893

योजना के लाभ और संबंधित जानकारी के लिए आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते है

  • Mobile No.- 7354909001, 7067255764, 7067962572

निष्कर्ष 

हमने इस आर्टिकल में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियो के लिए जारी की गई mukhymantri Noni Sashaktikaran Sahayata Yojana के बारे में बात करते हुए इस योजना के लाभ तथा इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते है। और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी की इसके लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे।  

यदि आपने यह आर्टिकल पढ़ लिया है तो इस छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने अन्य साथियो के साथ Facebook, WhatsApp और Twitter पर जरूर शेयर करे।

Official WebsiteClick Here
hindiAstar HomeClick Here

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply