आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से NIPUN योजना नाम से एक अभियान शुरू किया गया है। तो ऐसे में आप जानेंगे कि Nipun yojana ka labh kya hai ताकि आप भी इस अभियान से जुड़कर इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके।
साथ ही इस National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers (NIPUN) योजना से आप किस प्रकार से नई नई स्कीम सीखेंगे और इसकी मदद से आप देश और विदेशों में किस प्रकार से निर्माण कार्य से जुड़ी नौकरी पा सकेंगे तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Nipun योजना क्या है?
यहां पर NIPUN का मतलब है National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers यानी कि देश के निर्माण श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और उनको एक अच्छी स्किल दे कर के देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी करने के लिए तैयार करना।

कंस्ट्रक्शन उद्योग की बात करे तो 2023 तक यह ऐसा क्षेत्र है जो सबसे ज्यादा रोजगार देता है और आने वाले 10 सालों में लगभग 4 करोड़ 5 लाख कुशल श्रमिको की जरूरत पड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए NIPUN योजना शुरू की गई है।
Nipun योजना का लाभ क्या है?
- निपुण योजना के माध्यम से आप कंस्ट्रक्शन का से जुड़ी स्कीम सीख सकते हैं।
- निर्माण स्थलों पर Recognition of Prior Learning (RPL) के माध्यम से प्रशिक्षण ले सकते है।
- Plumbing और इंफ्रास्ट्रक्चर एसएससी द्वारा Fresh Skilling के माध्यम से प्रशिक्षण और उद्योगों/बिल्डरों/ठेकेदारों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट पा सकता है।
- इसके तहत जो भी कोर्स कराये जायेंगे वह National Skills Qualifications Framework (NSQF) से प्रमाणित मान्यता प्राप्त और संबद्ध प्रशिक्षण केंद्रों में प्रदान किए जाएंगे।
- NIPUN योजना के तहत, National Skill Development Corporation (NSDC)लगभग 12,000 लोगों को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य GCC देशों जैसे विदेशी देशों में रखेगा।
NIPUN yojana registration online
यदि आप भी nipun yojana में online apply करना चाहते है , और कंस्ट्रक्शन से जुड़े कार्यो में रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो यह योजना आपके लिए बहुत ही अच्छी है। क्योकि इसके तहत आवेदनकर्त्ता को बहुत सारी स्किल सिखाई जाती है। जो की निर्माण कार्य से जुड़े रोजगार के लिए बाहत ही महत्वपूर्ण है।
Step 1: इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.skillindia.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
Step 2: अब वेबसाइट ओपन करने के बाद Register as candidate के बटन पर क्लिक करना है।

Step 3: इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपने बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी है और Submit के बटन पर क्लिक करना है।

Step 4 सबमिट होने के बाद आपको एक User ID और पासवर्ड मिलेगा। इससे आपको लॉगिन करना है।
NIPUN योजना में कौन आवेदन कर सकता है।
निपुण योजना अभियान से जुड़ने और निर्माण कार्य से जुड़े कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए इसका कुछ एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है उसके अनुसार ही आवेदन स्वीकार किया जाता है।
Recognition of Prior Learning (RPL) / कौशल संवर्धन (अपस्किलिंग) के लिए
- भारतीय
- उम्र 18-45 वर्ष के बीच हो
- जॉब रोल, जिसके लिए Recognition of Prior Learning (RPL) सर्टिफिकेशन लिया हो, और निर्धारित क्षेत्र में पहले अनुभव हो।
- आधार कार्ड हो
- बैंक खता आधार कार्ड से लिंक हो।
- यदि कोई अनुभवी है तो संबंधित जॉब रोल्स के लिए सेक्टर स्किल काउँसिल(SSC) द्वारा परिभाषित किया गया है।
NIPUN Fresh Skilling के लिए,
- नागरिकता भारतीय
- आवेदनकर्त्ता की आयु सिमा 15-45 वर्ष के बीच
- आधार कार्ड
- आधार से जुडा बैंक खाता रखता हो
- अवार्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्य मानदंडों को पूरा करता है
- निर्माण कार्य में कार्य करने का इच्छुक हो
NIPUN ट्रेनी को लाभ
- यदि कही निर्माण कार्य हो रहा है तो वहा ऑन-साइट स्किल ट्रेनिंग
- नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क(NSQF) के अनुसार Skill दी जाएगी और उसका सही से आकलन किया जायेगा।
- आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के साथ को-ब्रांडेड skillindia सर्टिफिकेशन
- Certified worker को Kaushal Bima के तहत 2 लाख रुपये के कवरेज साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा मिलेगा।
- digital कौशल जैसे- कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत क्यूआर कोड आदि की सुविधा
- स्वरोजगार के बारे में प्रशिक्षण
- EPF/BOCW का लाभ
- उत्पादकता में वृद्धि
- सैलरी बढ़ेगी
- नई स्किल से व्यक्तिगत विकास होगा
- अच्छे प्रशिक्षण से कंस्ट्रक्शन साइट पर दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
- अच्छे से इंडस्ट्री की जानकारी मिल पायेगी।
NIPUN योजना से काम देने वाले को लाभ
- अच्छे एवं स्किल्ड श्रमिकों की उपलब्धत्ता
- समय और धन की बचत
- काम की गति में तेजी
- ट्रेनिंग खर्च में कमी
- अच्छी परफॉर्मेंस
- सभी श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि होगी
- रूचि पूर्ण श्रमिक मिलने से अनुपस्थिति में कमी आएगी
FAQ
Q. निपुण(NIPUN) का फुल फॉर्म क्या है?
Ans: यहा पर निपुण का फुल फॉर्म National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers (NIPUN) है
Q. nipun योजना क्या है ?
Ans: NIPUN का मतलब है National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers यानी कि देश के निर्माण श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और उनको एक अच्छी स्किल दे कर के देश के साथ-साथ विदेशों में भी नौकरी करने के लिए तैयार करना।
क्योकि कंस्ट्रक्शन क्षेत्र वह क्षेत्र है तो सबसे ज्यादा जॉब्स देता है तो और भारत में आने वाले समय में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ेगी। इसी दिशा में स्किल्ड श्रमिक तैयार करना इस योजना का उद्दैश्य है।
Q. nipun yojana official website कौनसी है ?
Ans: निपुण ऑफिसियल वेबसाइट https://www.skillindia.gov.in/NIPUN है जहा आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।
Q. निपुण भारत कब लागू हुआ?
Ans: निपुण भारत योजना ने 2020 में शुरू की गई थी। यह योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई थी और इसका उद्देश्य था देश में नौकरियों के नए स्रोत बनाना और लोगों को नए कौशलों सीखने के लिए प्रोत्साहित करना।
Q. निपुण भारत का उद्देश्य क्या है?
Ans: निपुण भारत योजना के अंतर्गत, भारत सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास प्रोग्राम शुरू किए हैं, जो भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं।
Q. निपुण योजना के क्या लाभ है?
Ans: निपुण भारत योजना के लाभों में शामिल हैं:
1. युवाओं को नए कौशल सीखने का मौका मिलता है
2. विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के नए स्रोत उत्पन्न होते हैं
3. भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलती है
Q. Nipun का पूरा नाम क्या है?
Ans: NIPUN का पूरा नाम National Initiative for Promotion of Upskilling of Nirman workers (NIPUN)
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में nipun yojana क्या है इसके बारे में जाना और साथ ही हमने nipun योजना का क्या लाभ है इसके लिए आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारे में भी हमने आपको विस्तार से बताया है। रोजगार मिलने के साथ ही श्रमिको को सरकार की तरफ से क्या-क्या मिलेंगे इसपर भी हमने जानकारी इसमें देने का प्रयास किया है।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Source | Click Here |