आर्थिक रुप से कमजोर और जिन परिवार के पास अपना स्वयं का पता मकान नहीं है और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया है तो ऐसे में pradhanmantri aawas yojana suchi 2022-33 जारी कर दी गई है तो ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से इस सूची को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से बहुत ही आसानी से देख सकते हैं।
किस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट देश के किसी भी राज्य जिले तहसील ग्राम पंचायत आदि की डिटेल भरकर आप प्रधानमंत्री आवास योजना की लेटेस्ट सूची को डाउनलोड कर सकते हैं और यह भी पता कर सकते हैं कि इस सूची के अंदर आपको कितने रुपए दिए गए हैं या आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Pradhanmantri aawas yojana suchi
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यदि आपने 2022 देश के लिए आवेदन किया था तो उसकी लिस्ट जारी कर दी गई है और इस सूची को डाउनलोड करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां से आप आसानी से प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची डाउनलोड कर सकते है।

तो आइए स्टेप बाय स्टेप तरीके से हम जानते हैं कि आप किस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।
STEP 1: प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx को अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के अंदर खोलना है।
STEP 2: इसके बाद आपको menu के section में awaassoft का विकल्प मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

STEP 3: अब इसके अंदर आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपको दूसरे नंबर पर दिए गए report विकल्प पर क्लिक करना है।

STEP 4: रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन या मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा उसमें से आपको नीचे की तरफ social audit reports मैं दिए गए beneficiary details for verification पर क्लिक कर रहा है
STEP 5: इसके बाद rural housing report के नाम से एक नया पेज खुलेगा जिसमें साइड की तरफ selection filters दिया गया होगा। जिसमें आपको आपके घर के पते के हिसाब से कुछ जानकारियां भरनी है जैसे-
- State
- District
- Block
- Panchayat
- Year
- Yojana
आपके राज्य के हिसाब से ऊपर दी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंत में कैप्चा कोड भरना है और उसके बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करना है
STEP 6: इसके बाद रूरल हाउसिंग रिपोर्ट की पूरी जानकारी इसमें आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी इन लोगों ने ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया होगा उसकी पूरी लिस्ट आएगी जिसके अंदर आपकी पर्सनल डिटेल होगी जैसे
- #SNo
- Beneficiary Father/Spouse Name [Reg. No.]
- Scheme Name /Financial Year
- Priority Category
- BPL Family ID No.
- Nrega Job Card No./SECC Tin No.
- Site Allotted By Govt
- House status
- Sanction No.
- Sanction Date)
- Sanctioned Amount(Rs.)
- No. of Installment
- Amount Released(Rs.)
- Last Amount Transfer Date
- Inspection Date
- Inspecting Officer
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आप को pradhanmantri aawas yojana suchi के बारे में बताते हुए पूरे विस्तार से समझाएं कि आप किस प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट को बहुत ही आसानी से किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपको पैसा मिला है या नहीं।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो इसे अपने अन्य मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट को कैसे डाउनलोड करना है।