राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2022 | RGGBKMNY Online Apply

  • Post author:
  • Post last modified:March 22, 2022

हमेशा से ही भारत की आर्थिक स्थिति में किसानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। क्योंकि भारत के किसानों के खेतों से निकला अनाज देश और विदेश मैं रहने वाले लोगों की खाने से जुड़ी जरूर तो को पूरा करता है। इसी कारण सभी लोगों को दो वक्त की रोटी मिल पाती हैं। इसीलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया है।

इस राजीव गांधी किसान न्याय योजना से छत्तीसगढ़ के 10 से 12 लाख उन मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास खेती करने के लिए अपने स्वयं की जमीन नहीं है और वह किसी अन्य के खेत में मजदूरी करते हैं या अपनी जीविका चलाने के लिए मनरेगा तथा अन्य प्रकार के मजदूरी से जुड़े कार्य करते हैं ऐसे लोगों पर इस योजना के तहत ध्यान केंद्रित किया जाएगा तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना क्या है?

इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सभी भूमिहीन मजदूरों को सालाना ₹6000 की धनराशि उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी यह पैसा दो ₹2000 की किस्त के रूप में दिया जाएगा यानी कि प्रतिमाह ₹500 की आर्थिक मदद के तौर पर दिए जाएंगे।

इसी से उन मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा जो दैनिक मजदूरी करके अपनी जीविका चलाते हैं इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के द्वारा की गई।

योजना का नामRGGBKMNY
राज्यछत्तीसगढ़
वेबसाइटhttps://rggbkmny.cg.nic.in/
धनराशि₹6000
आवेदन का प्रकारऑफलाइन
पंजीयन का विवरणऑनलाइन (rggbkmny.cg.nic.in)
मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल
पहली क़िस्त की तारिक26 जनवरी 2022
योजना की शुरुआत2021 में

Rajiv Gandhi bhumihin Nyay yojana online registration

यदि आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले है और एक मजदुर के रूप में कृषि से जुड़े कार्यो की मजदूरी करते है। तो ऐसे में आप इस भूमिहीन किसान योजना के लिए apply कर सकते है। और साल के 6000 हजार रुपए की आर्थिक धन राशि का लाभ उठा सकते है। 

आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो कुछ बातों अवश्य ध्यान रखे 

  • आपके पास स्वयं की कोई जमीन नही है। 
  • भूमिहीन किसान के तौर पर आप दूसरे के खेतो में मजदूरी करते है। 
  • अन्य कार्य जैसे बढ़ई, चरवाह, लोहार, मोची, धोबी, नाई, पुरोहित आदि  जिनके पास खेती करने के लिए अपनी जमीन नहीं है। 
  •  आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है।

तो ऐसी स्थिति में आप Rajiv Gandhi bhumihin Nyay yojana के लिए फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भरके जमा कराने के बाद से आपकी किस्ते चालू हो जाएगी और आपके बैंक अकाउंट में साल के 6000 रुपए  2000 हजार रुपए की तीन किस्तों में भेजे जायेंगे।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना फॉर्म कैसे भरे 

आवेदन करने के लिए फॉर्म को अपने सचिव या ग्राम पंचायत से तथा ऑनलाइन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करवा कर या आप नजदीकी ई मित्र केंद्र से भी आप यह फॉर्म ले सकते हैं।

फॉर्म को भर कर के कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक को फोन के साथ लगा कर के ग्राम पंचायत या सचिव के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

फोन के अंदर आपको ऊंची गई सभी जानकारी अच्छे से भरनी है जिसमें मुख्य बिंदु को जिस प्रकार से हैं।

  1. लाभार्थी परिवार के मुखिया का नाम
  2. पिता/पति का नाम
  3. जाति
  4. मोबाइल जो आपके बैंक का अकाउंट से लिंक हो
  5. पता
  6. व्यवसाय
  7. परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी
  8. बैंक अकाउंट से जुड़ी पूरी जानकारी
  9. आधार कार्ड 
  10. घोषणा पत्र
  11. सत्यापन
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना फॉर्म कैसे भरे
Rajiv Gandhi bhumihin Nyay yojana online registration form

Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana के अपात्र कोन है।

इसी योजना का लाभ कौन-कौन ले सकते हैं और इसकी पात्रता क्या है इसके बारे में हमने आपको बता दिया लेकिन अब आप जानेंगे की इस योजना के अपात्र यानी कि जो योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं वह है-

  • शहरी क्षेत्रों में रहने वाले
  • किसी संवैधानिक पद पर कार्यरत व्यक्ति
  • दैनिक वेतन पर कार्य करने वाले कर्मचारी
  • वह किसी पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSU) में कार्यकर्ता हो
  • वह व्यक्ति उसके परिवार में से किसी ने आयकर (income tax) जमा किया हो
  • इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, सीए आदि।
  • प्रकार की सरकारी नौकरी के तहत कार्यरत।
  • जिसके पास खेती करने के लिए स्वयं की जमीन हो

ऊपर हमने कुछ कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बताएं जिससे कौन-कौन सी योजना के अपात्र है इसका पता इससे चलता है।

Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana status check 

अब यदि आपने योजना में आवेदन करने के लिए फॉर्म भर के अपने ग्राम पंचायत में जमा करा दिया है और अब आपको इसका स्टेटस यानी की रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स को चेक करना है ताकि आपको पता चल सके कि आपका फोन फॉर्म approve हुआ है या cancel हुआ है या pending है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं।

Step:1 इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के क्रोम ब्राउज़र में https://rggbkmny.cg.nic.in/  वेबसाइट को ओपन करना है

Step:2 इसके बाद पंजीयन विवरण पर क्लिक करना है। 

Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana status check

Step:3 अब आपको पंजीयन विवरण चेक करने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे क्यों कुछ इस प्रकार हैं

  • पंजीयन क्रमांक के द्वारा
  • नाम के अंश से
  • मोबाइल नंबर के आधार पर

इन तीनों ही तरीकों के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपको इस योजना में चयनित किया गया है या नहीं।

FAQ

  1. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

    RGGBKMNY में आवेदन करने के लिए आपको एक फॉर्म भर के अपनी ग्राम पंचायत में जमा करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन का विवरण आप ऑनलाइन https://rggbkmny.cg.nic.in/ वेबसाइट के माध्यम से जान सकते है।

  2. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहा मिलेगा।

    यदि आप इस योजना पात्र है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो फॉर्म आप rggbkmny.cg.nic.in से डाउनलोड कर सकते है या फिर अपनी ग्राम पंचायत से ले सकते है।

  3. अन्य राज्य वाले आवेदन कर सकते है क्या ?

    नहीं , सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के मजदुर योजना के आवेदन कर सकते है।

  4. क्या rajiv gandhi gramin bhumihin krishi majdur nyay yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?

    नहीं, आवेदन ऑफलाइन फॉर्म भरके अपनी ग्राम पंचायत में जमा करवाए।

निष्कर्ष

आपने छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए चलाई गई Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana के बारे में विस्तार से जाना। इसके साथ ही हमने आपको इस योजना का फॉर्म आप किस प्रकार से भर सकते हैं इसके बारे में भी बताया है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी और यदि आप गांव में रहने वाले अपने मजदूर मित्रों की मदद करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को Facebook, WhatsApp, Twitter और Telegram पर जरूर शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply