Samsung क्यूं Snapdragon Processor का उपयोग करता है USA में

  • Post author:
  • Post last modified:October 23, 2021

क्या आपको पता है Samsung क्यूं Snapdragon processor का उपयोग करता है USA के अंदर। यानी कि सैमसंग अपने द्वारा बनाए गए Exynos प्रोसेसर का इस्तेमाल ना करके सिर्फ USA के अंदर क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ अपने फोन को लांच करता है। और यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप जरूर यह जानना चाहेंगे कि सैमसंग की ऐसी क्या मजबूरी है जिसके कारण उसे अपने फोन के अंदर अपने द्वारा बनाए गए खुद के प्रोसेसर का इस्तेमाल ना करके USA की कंपनी क्वालकॉम के द्वारा बनाए गए प्रोसेसर का उपयोग करना पड़ता है तो आइए आगे इस आर्टिकल के अंदर हम इसके बारे में विस्तार से  जानते हैं।

जैसा कि आपको पता है कि क्वालकॉम एक चिप फैक्चरिंग कंपनी है लेकिन इसके साथ-साथ यूएसए में बहुत सारे ऐसे फ्रिकवेंसी बैंड्स है जिनका का पेटेंट क्वालकॉम ने करवा रखा है। और ऐसे में यदि कोई कंपनी इन फ्रिकवेंसी बैंड्स का इस्तेमाल करना चाहती है तो उनको क्वालकॉम से परमिशन लेने के साथ-साथ  रॉयल्टी भी  देनी होगी।

Samsung क्यूं Snapdragon processor का उपयोग करता है U.s में 

क्योंकि क्वालकॉम ने सबसे पहले टेक्नोलॉजी को बनाया और पेटेंट करवा दिया अब ऐसे में कोई भी दूसरी कंपनी इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहती है तो उसको सबसे पहले क्वालकॉम से परमिशन लेनी होगी इसके बाद ही वह इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

Samsung क्यूं Snapdragon processor का उपयोग करता है USA में

और ऐसे में यदि Samsung अपने प्रोसेसर के साथ यूएसए में फोन को लॉन्च करें तो उनको अपने Exynos  processor के अंदर जो modem होगा वह क्वालकॉम का इस्तेमाल करना होगा इसके बाद ही वह अपने प्रोसेसर के साथ फोन को यूएसए के अंदर लांच कर पाएगी।

ऐसे में क्वालकॉम से मॉडेम खरीद कर फिर अपने प्रोसेसर के अंदर लगाना सैमसंग के लिए काफी महंगा पढ़ रहा था तो ऐसे में सैमसंग ने अपने फोन के अंदर क्वालकॉम के प्रोसेसर को लगाना ही ठीक समझा तब से सैमसंग अपने फोन के अंदर क्वालकॉम का प्रोसेसर इस्तेमाल कर रहा है।

यूएसए के अलावा बाकी दूसरे देश में अपने प्रोसेसर

जिस  कंट्री मैं क्वालकॉम का पेटेंट नहीं है उस कंट्री में सैमसंग अपने खुद के बनाए प्रोसेसर जिसका नाम Exynos है इसका इस्तेमाल करती हैं इन देश में इंडिया भी शामिल है यानी कि सैमसंग Exynos प्रोसेसर के साथ अपने फोन को इंडिया में लांच करता है।

Snapdragon vs Exynos which is better

यहां पर हम snapdragon 888 और exynos 2100 की तुलना करने वाले है। जिसमे Samsung Galaxy S21 का इस्तेमाल किया गया है। इनमे एक फ़ोन जो USA में snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुआ और दूसरा जो यूनाइटेड स्टेट्स के आलावा दूसरे देशो में Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया। तो चलिए इसकी तुलना करते हैं।

  • AnTuTu benchmark की बात करे तो यहां पर Exynos 2100 का 720409 और Snapdragon 888 का 786821 बेंच मार्क रहा है यहां पर snapdragon को अंक ज्यादा मिले।
  • वही अगर गेमिंग परफॉरमेंस की बात करे तो स्नैपड्रैगनग का प्रोसेसर exynos से थोड़ा सही है।
  • यहां आपको GPU frequency स्नैपड्रगन के अंदर 840 MHz और exynos के अंदर 760 MHz मिलेगा।

FAQ related to qualcomm snapdragon and exynos

Qualcomm Snapdragon kaun sa Desh बनता है?

अमेरिका की कंपनी Qualcomm के द्वारा Qualcomm Snapdragon नाम का चिपसेट बनाया जाता है।

Qualcomm snapdragon 6 series ka matlab क्या है ?

जैसा की हम सभी जानते है की आज के इस दौर में हर दिन नई-नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की जाती है। उसी प्रकार Qualcomm जोकि एक SOC मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी है। और समय समय ये अपडेटेड प्रोसेसर लॉन्च करता रहता है। जिनको एक Series का नाम दे दिया गया। Series 6 और इससे काम फीचर वाले प्रोसेसर को सीरीज 5 ,4 3 आदि के अंदर रखा गया होगा और उसी प्रकार सीरीज 6 के पप्रोसेसर से अच्छा प्रोसेसर आया उसे सीरीज 7, सीरीज 8 के अंदर शामिल कर दिया गया। अभी series 8 के अंदर लेटेस्ट प्रोसेसर snapdragon 888+ है।

Qualcomm snapdragon kahan ki company hai

क्वालकॉम स्नैपड्रगन USA की कंपनी है।

Kitne ka qualcomm snapdragon processor me free fire acche se khel sakte hai

यदि आपके फ़ोन का एंड्राइड वर्जन 4.0 से ऊपर है। इसके साथ ही RAM कम से कम लगभग 1 GB और 2GB और प्रोसेसर लगभग 2GHz फ्रीक्वेंसी वाला होगा तो आपके फ़ोन में free fire बहुत ही आसानीस से चल जायेगा।

Exynos processor कौन बनाता है ?

Exynos processor सैमसंग के द्वारा बनाये जाते है।

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में जाना की Samsung क्यूं Snapdragon processor का उपयोग करता है USA में इसके बारे में हमने पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। इसके साथ ही हमने Snapdragon vs Exynos दोनों के बीच सी तुलना करके बताया की कोनसा प्रोसेसर सबसे अच्छा है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी पता चल सके की Samsung क्यूं Snapdragon processor का उपयोग करता है USA में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply