– भारतीय रिजर्व बैंक ने वापसी के लिए 2000 रुपये के नोट को जमा कराने का ऐलान किया है.
– बाजार में मौजूद 2000 रुपये के नोट फिलहाल चलन में रहेंगे.
– RBI ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि वे अब 2000 रुपये के नए नोट जारी करना बंद कर दें.
– 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है.
– 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकेगा.
– 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोट को अन्ये नोटों जैसे - 500, 200, 100, 50,20 और 10 से बदला जा सकेगा.
– एक दिन में नोट बदलने की सीमा 20,000 रुपये होगी.