01 December 2023
BY: hindiAstar
हम ऑनलाइन गेमिंग की बात करें तो भारत के अंदर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी की बीजीएमआई बहुत ज्यादा खेला जाता है और लोग इसे पसंद भी करते हैं।
इस गेम के ज्यादा पॉपुलर होने के पीछे एक वजह यह भी है कि इसके ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे हैं और समय-समय पर इसके अंदर अलग-अलग प्रकार के अपडेट होते रहते हैं।
इसके साथ ही जो e-sports के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए भी बीजीएमआई एक सबसे अच्छी चॉइस है।
इसी कारण जो गेमर्स इसे रेगुलर तौर पर खेलते हैं उन्हें नए-नए अपडेट का इंतजार रहता है उसी में से एक नया अपडेट 2.9 जो की बहुत ही जल्दी आने वाला है।
यह bgmi 2.9 update जो आने वाला है वह पूरी तरह से विंटर सीजन के ऊपर बेस्ट है।
इस अपडेट के अंदर आपको frozen Kingdom mode नाम से नया अपडेट दिया जाएगा जिसके अंदर गेम्स को स्नो यानी की बर्फ गिरते हुए मैप दिखाई देंगे।
BGMI 2.9 update में आपको बहुत सारे नए ऑप्शन गेम के अंदर देखने को मिलेंगे जैसे कि Snow Blaster, Snow Rail, Snow Board, Snow Toddlers इस प्रकार के बहुत सारे अलग-अलग विंटर से जुड़े नए -नए मोड़ मिलेंगे।