घर की छत से होंगी मोटी कमाई अभी शुरू करें, ये बिज़नेस
यदि आपके पास बिज़नेस करने के लिए ज्यादा बड़ी जमीन नहीं है तो आइये घर की छत से आप कैसे Business शुरू कर सकते है।
टेरेस फार्मिंग (Terrace Farming Business)
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए घर की छत पर आप सब्जियों के पौधे लगा सकते है। इसके लिए आप पोली बैग और ड्रिप सिचाई का इस्तेमाल कर सकते है।
सोलर प्लांट (Solar Plant)
यह बिज़नेस आपके लिए मोटी कमाई साथ साथ बिजली बिल भी बचाएगा। इसके लिए आपको छत पर सोलर प्लांट लगाना होगा।
होर्डिंग्स और बैनर
यदि आपका घर मैन रोड पर है और बहुत ही अधिक लोग वहा से प्रतिदिन आते जाते रहते आप घर की छत या दिवार पर होर्डिंग या बैनर लगवाकर विज्ञापन से पैस कमा सकते है।
मोबाइल टावर
इस बिज़नेस में आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं पड़ेगा। क्योकि यदि आप अपनी छत पर मोबाइल टावर लगाते है तो इसका किराया मिलेगा ओट लगाने का खर्चा कंपनी करेगी।
Rooftop Cafe
आप अपने घर की छत को एक कैफ़े में बदल सकते है और इससे बहुत पैसा कमा सकते है। लेकिन ध्यान रहे घर एक अच्छी लोकेशन पर होना चाहिए।