ChatGPT जो कि एक लैंग्वेज मॉडल है जिसकी कुछ महीनों से बहुत चर्चा हो रही है,
यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैंग्वेज मॉडल है जो आपके हर सवालों का जवाब दे सकता है।
इस बात को लेकर बहुत चर्चा हो रही थी की chatgpt गूगल को खत्म कर देगा।
तो ऐसे में अब गूगल को भी चिंता सताने लग गई थी कि कही सच में chatgpt के यूजर गूगल से ज्यादा न हो जाए ।
इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने भी Bard AI लॉच किया है। जोकि LaMDA मॉडल पर आधारित है।
Bard AI बहुत ही जल्दी आपको गूगल सर्च इंजन के अंदर दिखाई देगा जिसे आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।