IPL के इतिहास में अब तक का सबसे महँगा खिलाडी जिसका नाम SAM CURRAN है इन्हे किंग 11 पंजाब ने 18.5 `करोड़ में ख़रीदा है।
आईपीएल 2023 ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाडी CAMERON GREEN है जिनको मुंबई इंडियंस के 17.50 करोड़ रुपए में ख़रीदा है।
T20 वर्ल्ड कप के हीरो रहे बेन स्टॉक को csk ने 16.25 करोड़ में खरीद कर पहले से मजबूत csk को और मजबूत कर दिया।
NICHOLAS POORAN चौथे सबसे महंगे खिलाडी है जिनको लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 16 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया।
इंग्लैंड के HARRY BROOK जिसको 13.25 करोड़ में हैदराबाद ने ख़रीदा। इनकी उम्र महज 24 वर्ष है।
मयंक अग्रवाल जोकि भारतीय युवा बल्ले है जिन्होंने अभी रणजी ट्रॉफी में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन चलते हैदराबाद ने इनको 8.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया