Jio AirFiber हुआ लॉन्च जानिए कम प्राइस में  Unlimited Data की सचाई

Arrow

रिलायंस जियो ने भारत में Jio AirFiber लॉन्च किया है, जिसे 8 मेट्रो शहरों में शुरू किया गया है। 

जियो एयर फाइबर एक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है जो होम एंटरटेनमेंट और स्मार्ट होम सर्विस प्रदान करती है.

इसमें दो प्लान हैं: एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स. 

एयर फाइबर प्लान में आपको दो स्पीड के विकल्प मिलेंगे: 30mbps और 100 mbps. 

30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रुपये है, जबकि 100 एमबीपीएस प्लान की कीमत 899 रुपये है. 

दोनों प्लान्स में 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 ott ऐप्स शामिल हैं.

जबकि Airfiber प्लान के तहत 100 mbps स्पीड वाला प्लान 1199 रुपये में मिलेगा . 

इस प्लान के साथ Netflix, Amazon, और Jio सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलते हैं.

Jio AirFiber Max Plans में ग्राहकों को 300 mbps से लेकर 1 GB तक की स्पीड विकल्प मिलते हैं.

अन्य स्टोरीज देखने के लिए 

Arrow