बच्चों की पढ़ाई में नहीं आएगी पैसों की समस्या, LIC की ये स्कीम दे रही जबरदस्त रिटर्न

– LIC जीवन तरूण पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी हैं।

– इस पॉलिसी में बच्चों को बीमा सुरक्षा और सेविंग्स प्लान दोनों मिलती हैं।

– इस स्कीम में निवेश करके बच्चों के लिए अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।

– इस पॉलिसी में बच्चे की आयु कम से कम 90 दिन की होनी चाहिए।

– पॉलिसी में सालाना, 6 महीने में, 3 महीने में और महीने में प्रीमियम जमा कर सकते हैं।

– माता-पिता को बच्चे के 25 साल का होने तक मैच्योरिटी का लाभ मिलेगा।

– इस पॉलिसी में निवेशक को मैच्योरिटी के समय डबल बोनस मिलेगा।

– LIC Jeevan Tarun Policy को कम से कम 75 हजार रुपये के सम इंश्योर्ड के लिए ले सकते हैं।

– इस पॉलिसी में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

अन्य स्टोरीज देखने के लिए 

Arrow