भारत की सबसे बड़ी इन्शुरन्स कंपनी LIC ने अपनी दो स्कीम बाद करने का फैसला किया। जिसके चलते कई ग्रहाक अचंभित है।
तो यदि आपके पास भी LIC की इन पॉलसी के प्लान है तो ये जान ले की आपके द्वारा जमा प्रीमियम के पैसे का क्या होगा।
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय जीवन बिमा निगम lic ने 23 नवंबर से ही अपने दो प्लान जीवन अमर (LIC Jeevan Amar) और टेक टर्म (LIC Tech Term) को बंद कर दिया है।
सूत्रों की माने तो reinsurance rates में बढ़ोतरी के चलते इन दोनों प्लान को बंद किया गया।
लेकिन जल्द ही LIC के द्वारा इन पॉलसी प्लान में बदलाव करके एक नए रूप में लॉन्च किया जायेगा।
जिन पॉलिसीधारकों ने LIC Jeevan Amar और LIC Tech Term का प्लान ले रखा है उनका प्लान चालू रहेगा। लेकिन अब नए प्लान्स की बिक्री नहीं होंगी