जैसे ही 3:30 pm पर बाजार बंद हुए तो SJVN OFS को लेकर एक बड़ी खबर आई तो आइये इसके बारे में जानते है -

Arrow

खबर के अनुसार, पब्लिक सेक्टर कंपनी Satluj Jal Vidyut Nigam Ltd (SJVN) से भारत सरकार अपनी हिस्सेदारी को बेचने की घोषणा की है।

SJVN कंपनी हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर जेनरेशन के क्षेत्र में काम करती है.

सरकार ने इस हिस्सेदारी को बेचने के लिए ऑफर टू सेल (OFS) का आयोजन किया है. 

OFS के लिए निर्धारित फ्लोर प्राइस 69 रुपये/शेयर है, जो आज के बंद होने वाले मूल्य से 15.6% कम है. 

गैर-रिटेल निवेशक 21 सितंबर 2023 को OFS में भाग ले सकेंगे, जबकि रिटेल निवेशक 22 सितंबर 2023 को आवेदन कर सकेंगे. 

यह बेची जाने वाली हिस्सेदारी 2.46% का हिस्सा होगी. 

SJVN ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) के साथ 1.18 लाख करोड़ रुपये की फाइनेंसिंग समझौता किया है. 

इस समझौते के तहत, रिन्यूएबल एनर्जी और थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

सरकार ने OFS में ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प भी दिया है. 

अन्य स्टोरीज देखने के लिए 

Arrow