फिजिकल सिम और e-SIM का जमाना गया धमाल मचाने आ गया iSIM
Arrow
iSIM यानि की integrated SIM जोकि नए ज़माने की नई तकनीक है जिसने फिजिकल सिम के साथ साथ eSIM को भी पीछे छोड़ दिया है।
iSIM मोबाइल के अंदर मदरबोर्ड के साथ ही आता है, जिससे स्मार्टफोन का साइज कंपैक्ट होने के साथ ही उसका वजन भी हल्का रहता है।
इसे सुरक्षा के नजरिये से भी काफी अच्छा माना जाता है
iSIM में बेहतर नेटवर्क कंपेटेबिलिटी मिलती है जिससे उपयोगकर्ता को बेहतर इंटरनेट और कालिंग का अनुभव होता है।
इसमें कम पावर का यूज़ होने के कारण बैटरी की लाइफ अधिक हो जाती है।
iSIM का साइज eSIM की तुलना में बहुत छोटा होता है
अन्य स्टोरीज देखने के लिए
Arrow
यहाँ क्लिक करें