सफ़ेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्ख़े  white hair home remedies

Light Yellow Arrow

आंवला

बालों को मजबूत और काले करने के लिए दो से तीन आंवला को पानी में उबाल ले और इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाए फायदा होगा। 

करी पत्ता 

लगभग 10 से 15 करी पत्ता लेकर एक कप नारियल तेल में सेकना है और फिर तेल को ठंडा करके बालों की जड़ो में लगाना है। और लगभग एक घंटा रखकर धों देना है। 

भृंगराज

यदि आप भृंगराज तेल बालों में लगते है तो ये बहुत लाभकारी है और इसके अतिरिक्त भृंगराज के पाउडर में पानी डालकर पेस्ट तैयार करके 40  से 45 मिनट के लिए बालों में लगाए रखे।   

काली कॉफी 

1 से 2 कप पानी में 3 से 4 कप काली कॉफी का पाउडर मिलाकर उबाल ले और ठंडा होने के बाद 30 मिनट तक बालों पर लगाए रखे। 

एलोवेरा 

एलोवेरा की एक पत्ती लेकर उसमे से जेल को निकल ले और बालों की जड़ो में लगाए और कुछ समय बाद धो ले।  

Disclaimer: यह सिर्फ सूचना के उद्देश्यों के लिए। अधिक सलाह के लिए अपने स्थानीय चिकित्सा अधिकारी से परामर्श करें। hindiAstar इस जानकारी की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

अन्य स्टोरीज देखने के लिए 

Arrow