इस youTube video quality settings से 500 MB में चलेगा पुरे दिन यूट्यूब

  • Post author:
  • Post last modified:April 19, 2022

दोस्तो आज हम आपको youtube video quality settings  के एक नए अपडेट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। यदि आप प्रतिदिन यूट्यूब का इस्तेमाल करते हो तो इस अपडेट के बारे में जाना आपके लिए बहुत ही जरूरी है।क्योंकि यदि आप इस अपडेट के बारे में सही से जान पाएंगे तो आप अपने मोबाइल डाटा को आसानी से जल्दी खत्म होने से बचा पाएंगे ।

यदि आपका मोबाइल डाटा यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त जल्दी खत्म हो जाता है या फिर आप youtube video quality को सही से set नही कर पा रहे है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से यूट्यूब के इस नए अपडेट को आसानी से समझ जाएंगे।

क्या है youtube video quality settings का नया अपडेट

दरसल अप्रैल 2021 में यूट्यूब ने एक नया अपडेट दिया जिसमे जिसमे  youtube video की quality को कंट्रोल करने के नए नए फीचर देखने को मिले। इसमें तीन नए ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे जिसमे Auto, higher picture quality, data saver, और advanced ये 4 नए फीचर आपको वीडियो क्वालिटी वाले ऑप्शन में मिलेंगे। जोकि सिर्फ अभी चल रहे वीडियो ( current video ) के लिए होंगे।

youtube video quality settings

Auto(Recommend) क्या है?

यदि आपके एरिया में नेटवर्क की स्पीड कम ज्यादा होती रहती है।और कनेक्शन स्टेबल नही रहता है। तो आप यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त Auto quality वाले विकल्प को चुन सकते है। इससे आपका वीडियो बीच बीच में रुक रुक कर भी चलेगा।

क्योंकि इसमें नेटवर्क के हिसाब से क्वालिटी अपने आप सेट हो जाती है ।यही कारण है की वीडियो चलते वक्त इसमें बफरिंग (loading) न भी होगी ।

higher picture quality का मतलब क्या है।

यदि आप Higher quality में वीडियो देखना चाहते है तो  आप इस विकल्प को चुन सकते हैं। इस विकल्प को चालू करने के बाद आपके नेटवर्क की स्पीड कैसी भी हो लेकिन आपका वीडियो higher quality में ही चलेगा .परन्तु इस ऑप्शन को ऑन करने से आपका मोबाइल डाटा बहुत ही जल्दी ख़त्म हो सकता है .

Data saver

यह यूट्यूब के नए अपडेट में दिया गया सबसे अच्छा फीचर है। इस फीचर से अब कम डाटा में भी बहुत अधिक समय तक यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है. क्योकि इस data saver वाले विकल्प को ऑन करने बाद डेटा की बचत के साथ एक अच्छी क्वालिटी में वीडियो भी देखने को मिलेगा।

advanced 

यदि आप अपने हिसाब से वीडियो की क्वालिटी को सेट करना चाहते हो जैसे आप इस नए अपडेट के आने से पहले करते थे .तोइस के लिए आप advance वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p, 144p में अपने हिसाब से क्वालिटी को सेट कर पाएंगे।

 youtube video quality settings

अभी तक जो आपने youtube video quality settings  के बारे में  जाना वो सिर्फ एक वीडियो के लिए है यानि कि आप जो वीडियो देख रहे है उसी वीडियो के लिए है . लेकीन यदि आप चाहते है की एक ही  बार में सभी यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को सेट करना चाहते है तो 

video quality preferences नाम से एक पेज देखने को मिलेगा। इसमें इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार आपको दो अलग अलग youtube video quality settings को कंट्रोल करने के विकल्प मिलेंगे।

  1. Video quality on mobile network
  2. Video quality on WiFi

Video quality on mobile network क्या है।

यदि आप अपने मोबाइल नेटवर्क या मोबाइल डाटा से youtube चला रहे हो। तब आपको इस सेटिंग की मदद से वीडियो की क्वालिटी को कंट्रोल करना है। इसमें आपको वीडियो की क्वालिटी को मैनेज करने के लिए 3 विकल्प मिलते है जैसे Auto, Higher picture quality, Data saver इनमे से कोई भी विकल्प  ऑन करने के बाद जब भी

आप यूट्यूब पर मोबाइल डाटा से कोई वीडियो चलाएंगे तो वह उसी क्वालिटी चलेगा जो आपने सेट किया है.

 youtube video quality settings

Video quality on WiFi

यह  youtube video quality settings उन यूजर के लिए बहुत अच्छी है हो यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए wifi नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। इस सेटिंग को यूट्यूब में देने का कारण यह है की जब भी आप किसी wifi नेटवर्क से कनेक्ट होकर वीडियो देखते है तो आपको बार बार वीडियो की क्वालिटी को बदलना नहीं पड़ेगा। एक बार Video quality on WiFi वाली सेटिंग में जाकर आपको कोई भी एक क्वालिटी सेट कर देनी है इसके बाद सभी वीडियो उसी क्वालिटी में चलेंगे 

FAQ Related To youtube video quality settings

  1. कैसे youtube video quality permanently सेट करे?

    इसके लिए आपको video quality preferences वाले ऑप्शन में जाना होगा यह पर आपको मोबाइल और WIFI नेटवर्क के लिए दो अलग अलग सेटिंग मिलेगी जिसकी मदद से आप सभी वीडियो के लिए परमानेंट क्वालिटी सेट कर सकते हो।

  2. यूट्यूब ने अपनी वीडियो की क्वालिटी क्यों घटा दी है?

    दोस्तों यूट्यूब ने वीडियो की क्वालिटी नहीं घटाई है youtube ने एक अपडेट दिया है जिसमे कई नए फीचर दिए है जिसकी मदद से आप बहुत ही अच्छी तरीके से वीडियो की क्वालिटी को कॉन्ट्रोल कर पाएंगे। जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

  3. YouTube पर 720पी का वीडियो कैसे देखें?

    यूट्यूब पर 720p का अन्य पिक्सेल में वीडियो देखने के लिए आपको video quality के advanced वाले ऑप्शन में जाना है। यहां पर आपको 1080p से लेकर 144p तक की वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

निष्कर्ष

हम सभी जानते है की यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इसके हर एक अपडेट के बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी इसीलिए हमने आपको youtube video quality settings के latest update के बारे में बताया है।

इस आर्टिकल के माध्यम से आप यूट्यूब वीडियो की क्वालिटी को नए अपडेट के साथ आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। क्योकि इसमें दो तरह की सेटिंग्स देकर रखी है इसकी मदद से आप वीडियो की क्वालिटी को परमानेंटली और किसी एक वीडियो के लिए अलग अलग सेट कर पाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply