Income Tax Return Last Date 2022

Arrow

BY

क्या होगा यदि आप 31 जुलाई की ITR filing करने की समय सीमा से चूक जाते हैं?

यदि आप 31 July की  deadline तक भी टैक्स नहीं भरते हैं, तब भी आप इस साल 31 दिसंबर 2022 तक अपना tax returns file कर सकते हैं। लेकिन 

लेकिन late fee के साथ। जिनकी वार्षिक आय 5 लाख रुपये तक है उन्हें ₹1000 और जिनकी आय 5 लाख रुपये से अधिक है, तो  ₹5,000 लेट फीस के रूप में देने होंगे। 

Burst

ITR file करने का step by step प्रोसेस

Arrow

आयकर विभाग की वेबसाइट- https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं।

1.

अपनी registration details का उपयोग करके e-filing portal पर Login करें।

2.

अपने डैशबोर्ड पर अपना ITR फाइल करने का विकल्प चुनें।

3.

वर्ष (AY) 2022-23 का चयन करें।

4.

आगे बढ़ने के लिए अपनी Filling का तरीका और आपके लिए लागू ITR फॉर्म चुनें।

5.

अपने pre-filled data का Review करें और यदि आवश्यक हो तो edit करें।

6.

अपनी income और deductions दर्ज करें और चेक करे कि क्या कोई tax liabilityहै।

7

अब अपने due taxes का भुगतान करें।

8

e-verification process को पूरा करे 

9

अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके द्वारा जमा किये गए tax की जानकारी होंगी। 

10

(ध्यान दे ) PF Income Tax नियमों में हुए ये 10 बदलाव

NEXT

Arrow