मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता, गीत लिखने वाले को मिलेगा ₹25,000 का इनाम

  • Post author:
  • Post last modified:March 20, 2023

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मध्य प्रदेश की बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गई है लेकिन अब प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की है जिसके तहत लाडली बहना योजना पर एक गीत है तैयार करना है जिसके उपरांत अलग-अलग पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

यह प्रतियोगिता इसलिए आयोजित की गई है ताकि मुख्यमंत्री लाडली बनाई योजना के लिए एक खेत तैयार किया जाए जो कि मध्य प्रदेश की अलग-अलग बोलियों में होगा और इसके लिए प्रथम तीन स्थानों के लिए ₹25000 ₹15000 और ₹10000 का इनाम भी रखा गया है तो आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से इस योजना के अंदर आवेदन कर सकते हैं और इनाम जीत सकते हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता

यदि आप भी मुख्यमंत्री लाडली बना योजना की प्रतियोगिता के अंदर आवेदन करना चाहते हैं और आपको यह लिखना और गाना आता है तो यदि आप इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो आपको ₹25000 मिलेंगे और दूसरा स्थान प्राप्त करते हैं तो वह ₹15000 मिलेंगे और तीसरा स्थान प्राप्त करते हैं तो ₹10000 मिलेंगे।

ladli behna yojanamp, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता, mukhyamantri ladli behna yojana geet pratiyogita

लाडली बहना योजना पर आप गीत हिंदी में और मध्य प्रदेश की विभिन्न लोकल बोलियो मैं भी गीत लेखन की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और 3 से लेकर 6 मिनट तक का संगीत का ऑडियो या वीडियो तैयार करके भेज सकते हैं।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

इस गीत प्रतियोगिता में आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना पर एक गीत तैयार करना है और उसे 24 मार्च 2023 शाम 6:00 बजे तक किया इससे पहले नीचे दिए गए पते पर भेजना है या फिर आप ईमेल भी कर सकते हैं।

इस पते पर भेजें
संचालक संस्कृति संचालनालय, 1- शिवाजी नगर
(रेडक्रास अस्पताल के पीछे), भोपाल-462016

या

ई-मेल करें
[email protected]

गीत की भाषा

प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदेश के कलाकारों द्वारा प्रदेश की विभिन्न बोलियों में लाडली बहना योजना से संबंधित गीत लेखन एवं उसकी संगीत रचना या कंपोजीशन तैयार की जानी है प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकार द्वारा तैयार यह ऑडियो क्लिप 3 से 6 मिनट तक की होगी यह ऑडियो क्लिप हिंदी के साथ ही प्रदेश की 8 भाषाओं में हो सकती है जिसमें बुंदेली, बघेली, निमाड़ी, मालवी, भदावरी, भीली, गोंडी एवं कोरकू में लिखा और गाया जाएगा।

हिंदी समेत 8 प्रदेश की बोलियो बोलियो को मिलाकर के कुल 9 भाषाएं हो जाती है यह तो ऐसे में प्रत्येक बोली के लिए चयनित इस ऑडियो क्लिप को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जा सकेगा।

लाड़ली बहना अन्तर्गत पुरस्कार विवरण :-

श्रेणीपुरस्कार की संख्या (प्रत्येक बोली हेतु) पुरस्कार राशि
प्रथम925,000/-
द्वितीय915,000/-
तृतीय910,000/-

लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता नियम एवं शर्तें। 

  • आपके द्वारा लिखा गया गीत किस भाषा या बोली में है उसका वर्णन आप को सबसे ऊपर मैं करना है।
  • गीत एवं कंपटीशन की मौलिकता का प्रमाण पत्र अनिवार्य
  • पुरस्कार या इनाम पर चयन करने वाली समिति का फैसला ही आखरी और सर्वमान्य फैसला होगा।
  • मोबाइल फोन या संदेश पत्र के द्वारा जानकारी नहीं दी जाएगी।
  • गीत संबंधित जो भी दस्तावेज है यानी कि जो आपने गीत तैयार किया है उसका ऑडियो रिकॉर्ड किया है या फिर कोई लिखा हुआ तो आपको नहीं लौटाई जाएगी।

FAQ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता क्या है?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता का उद्देश्य यह है की हिंदी और प्रदेश की 8 अलग अलग बोलियों जैसे बुंदेली, बघेली, निमाड़ी, मालवी, भदावरी, भीली, गोंडी एवं कोरकू में लाड़ली बहना योजना पर एक गीत तैयार करना। जिसमे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले गीत को इनाम भी दिया जायेगा।

लाडली बहना योजना पर गीत लिखने पर कितना इनाम मिलेगा?

प्रथम 25,000/-
द्वितीय 15,000/-
तृतीय 10,000/-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जाना कि आप किस प्रकार से इस गीत प्रतियोगिता के अंदर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के बाद यदि आपका चयन होता है तो आपको कितना पुरस्कार की राशि मिलेगी इसके बारे में भी हमने आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है।

यदि आपको गीत प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस योजना के अंदर आवेदन कर सकेंगे और पुरस्कार जीत सके।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना गीत प्रतियोगितायहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें
Homeयहाँ क्लिक करें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply