2025 में किस शहर के अपने पहले टेस्ट मैच में भोजन (लंच) से पहले चाय अंतराल हुआ था?

  • A.कोलकाता
  • B.गुवाहाटी
  • C.दिल्ली
  • D.मुंबई

Detailed Solution:

Correct Answer: गुवाहाटी

2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया, जो इस शहर का पहला टेस्ट मैच था। असम में जल्दी सूर्यास्त होने की वजह से मैच सुबह 9 बजे शुरू हुआ और पहला सत्र 11 बजे तक चला, उसके बाद 20 मिनट का चाय ब्रेक लिया गया। फिर दूसरा सत्र खेला गया और उसके बाद लंच ब्रेक। यह टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहली बार हुआ कि नियमित डे टेस्ट में लंच से पहले चाय ब्रेक लिया गया। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा दिन की रोशनी में खेलना था, ताकि ओवरों की कमी न हो।