भारत के वह एकमात्र उपराष्ट्रपति कौन हैं जिनका कार्यकाल तीन अलग-अलग राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में रहा?

  • A.डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • B.डॉ. जाकिर हुसैन
  • C.मोहम्मद हामिद अंसारी
  • D.कृष्णकांत

Detailed Solution:

Correct Answer: मोहम्मद हामिद अंसारी

एम. हामिद अंसारी भारत के एकमात्र ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग राष्ट्रपतियों
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल, और प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के दौरान उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा दी।
वे 2007 से 2017 तक लगातार दो कार्यकालों के लिए उपराष्ट्रपति रहे।

       

 ताजा ख़बरों के लिए हमारा hShorts News ऐप डाउनलोड करें!