बोस्टन टी पार्टी घटना का संबंध किस देश से है?
Detailed Solution:
Correct Answer: अमेरिका
बोस्टन टी पार्टी (1773) की घटना अमेरिका से संबंधित है।
यह घटना ब्रिटिश सरकार द्वारा लगाए गए करों के विरोध में अमेरिकी उपनिवेशवासियों ने की थी।
बोस्टन बंदरगाह में अंग्रेज़ी जहाज़ों से चाय समुद्र में फेंक दी गई थी।
इस घटना को अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत का महत्वपूर्ण चरण माना जाता है।
