चिपको आंदोलन किस विषय से संबंधित है?
Detailed Solution:
Correct Answer: वन संरक्षण
चिपको आंदोलन वन संरक्षण से संबंधित था। यह आंदोलन 1970 के दशक में उत्तराखंड (तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा) के गढ़वाल क्षेत्र में शुरू हुआ था। ग्रामीणों ने पेड़ों को कटने से बचाने के लिए उनसे “चिपककर” विरोध किया था। इसका नेतृत्व सुंदरलाल बहुगुणा और गौरा देवी जैसे समाजसेवियों ने किया था।
