गोवा में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?

  • A.काली मिट्टी
  • B.लेटेराइट मिट्टी
  • C.मरुस्थलीय मिट्टी
  • D.जलोढ़ मिट्टी

Detailed Solution:

Correct Answer: लेटेराइट मिट्टी

गोवा में सबसे ज्यादा लेटेराइट मिट्टी पाई जाती है, जो राज्य की कुल मिट्टी का करीब 73% हिस्सा है। यह मिट्टी लाल-भूरी रंग की होती है और इसमें आयरन व एल्युमीनियम के ऑक्साइड भरपूर होते हैं।

  • यह ऊंचे इलाकों और ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में बनती है, जहां गीले-सूखे मौसम से सिलिका बाहर निकल जाता है।
  • लेटेराइट मिट्टी थोड़ी अम्लीय होती है और इसमें कार्बनिक पदार्थ कम होते हैं, लेकिन खनिजों से भरपूर रहती है।
  • गोवा जैसे हिली इलाके में यह कृषि के लिए अच्छी है, खासकर चावल, मसाले और फलों के लिए। बाकी मिट्टियां जैसे जलोढ़, रेतीली या लाल मिट्टी भी मिलती हैं, लेकिन लेटेराइट ही मुख्य है।