गोरखा कंटिंजेंट नामक एक विशेष सुरक्षा बल किस पुलिस बल के तहत काम करती है?

  • A.भारतीय पुलिस सेवा
  • B.ब्रिटिश पुलिस फोर्स
  • C.नेपाली पुलिस फोर्स
  • D.सिंगापुर पुलिस फोर्स

Detailed Solution:

Correct Answer: सिंगापुर पुलिस फोर्स

गोरखा कंटिंजेंट (GC) सिंगापुर पुलिस फोर्स का एक हिस्सा है, जो नेपाल के गोरखाओं से बनी विशेष सुरक्षा इकाई है।
यह 1949 में ब्रिटिश काल में शुरू हुई और आज भी सिंगापुर की सुरक्षा के लिए काम करती है।
यह तटस्थ बल के रूप में जानी जाती है, जो दंगे दबाने और काउंटर-टेररिज्म में मदद करती है।
सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन येव ने इसे निष्पक्ष और अनुशासित बताया है।
यह सिंगापुर की एकमात्र ऐसी इकाई है जो ब्रिटिश अधिकारी की कमान में चलती है।