यूनानी (ग्रीक) पौराणिक कथाओं में किस पात्र में मनुष्य की आँखों में देखकर उसे पत्थर में बदल देने की क्षमता थी?
Detailed Solution:
Correct Answer: मेडूसा
मेडूसा यूनानी पौराणिक कथाओं की एक गॉरगन (Gorgon) नामक राक्षसी थी।
उसके सिर पर साँपों के बाल थे और उसकी आँखों में देखने वाला कोई भी व्यक्ति पत्थर में बदल जाता था।
मेडूसा तीन गॉरगन बहनों में से एक थी, लेकिन वही नश्वर (Mortal) थी।
अंत में वीर पर्सियस (Perseus) ने उसे एथेना की ढाल की मदद से उसके चेहरे को देखे बिना उसका सिर काटकर मार डाला।
