हाथी के इनमें से कौन से दांत लंबे होकर हाथी दांत बन जाते हैं?
Detailed Solution:
Correct Answer: कृन्तक दांत (Incisor)
हाथियों के ऊपरी जबड़े के कृन्तक दांत (Incisor) लंबे होकर हाथी दांत (Tusk) बनते हैं। ये दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं। इनका उपयोग भोजन तोड़ने, सामान हटाने और रक्षा के लिए होता है। सभी हाथियों में टस्क नहीं होते, खासकर मादा एशियाई हाथियों में। यह उनकी खास विशेषता है।
