रवींद्र जडेजा 2026 IPL में किस टीम से खेलेंगे?
Detailed Solution:
Correct Answer: राजस्थान रॉयल्स (RR)
रवींद्र जडेजा को IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रेड कर दिया गया। यह डील संजू सैमसन के CSK जाने के बदले हुई, और सैम करन भी RR में शामिल हुए। जडेजा ने 2008 में RR से IPL डेब्यू किया था, इसलिए यह उनकी होमकमिंग है। ट्रेड 15 नवंबर 2025 को ऑफिशियल हुई, जिसमें जडेजा की फीस 14 करोड़ रुपये तय की गई। RR के लिए यह सीनियर लीडरशिप लाएगा।
