ISBN (International Standard Book Number) में कितनी संख्याएँ होती हैं?
Detailed Solution:
Correct Answer: 13
ISBN एक विशिष्ट संख्या है जो किसी पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानने के लिए दी जाती है। पहले ISBN 10 अंकों का होता था, लेकिन 1 जनवरी 2007 से इसे बदलकर 13 अंकों का कर दिया गया। इससे पुस्तकों की पहचान और भी सटीक और वैश्विक स्तर पर आसान हो गई।
