ISBN (International Standard Book Number) में कितनी संख्याएँ होती हैं?

  • A.8
  • B.10
  • C.12
  • D.13

Detailed Solution:

Correct Answer: 13

ISBN एक विशिष्ट संख्या है जो किसी पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचानने के लिए दी जाती है। पहले ISBN 10 अंकों का होता था, लेकिन 1 जनवरी 2007 से इसे बदलकर 13 अंकों का कर दिया गया। इससे पुस्तकों की पहचान और भी सटीक और वैश्विक स्तर पर आसान हो गई।

       

 ताजा ख़बरों के लिए हमारा hShorts News ऐप डाउनलोड करें!