पाठ “कविता की परख” के अनुसार कविता के उद्देश्य क्या हैं?
Detailed Solution:
Correct Answer: भाव, रस और सौंदर्यबोध का विकास करना
“कविता की परख” शीर्षक पाठ के अनुसार कविता का उद्देश्य केवल जानकारी देना नहीं होता।
कविता का मुख्य लक्ष्य भावों की अभिव्यक्ति, रस की अनुभूति और सौंदर्यबोध का विकास करना है।
कविता पाठक की संवेदनशीलता, कल्पनाशक्ति और भावनात्मक समझ को गहरा करती है।
यह मनुष्य को जीवन, समाज और प्रकृति को नए दृष्टिकोण से देखने की क्षमता प्रदान करती है।
