किस देश में महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है?
Detailed Solution:
Correct Answer: भारत
भारत में महिला पायलटों का प्रतिशत दुनिया में सबसे ज्यादा है, जो करीब 12-15% है, जबकि वैश्विक औसत सिर्फ 5-6% है। भारत तेजी से बढ़ते एविएशन मार्केट की वजह से महिला पायलटों की संख्या में सबसे आगे है। यहां एयरलाइंस महिलाओं को प्रोत्साहन देती हैं, जैसे स्कॉलरशिप, मातृत्व अवकाश और फ्लेक्सिबल काम। अमेरिका में कुल महिला पायलटों की संख्या ज्यादा हो सकती है क्योंकि वहां एविएशन बड़ा है, लेकिन प्रतिशत में भारत सबसे ऊपर है। इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ वुमन एयरलाइन पायलट्स के आंकड़ों से यह साफ है कि भारत इस मामले में नंबर वन है।
