लेखक भोला पासवान शास्त्री ने “साइकिलों का शहर” किसे कहा है?
Detailed Solution:
Correct Answer: हानोई
लेखक भोला पासवान शास्त्री ने अपनी यात्रा-वृत्तांत रचना ‘मेरी वियतनाम यात्रा’ में वियतनाम की राजधानी हानोई को “साइकिलों का शहर” कहा है।
उस समय हानोई में आम लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन साइकिल थी।
सड़कों पर बड़ी संख्या में साइकिलें दिखाई देती थीं, जिससे शहर का जीवन सरल और अनुशासित प्रतीत होता था।
इसी सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषता के कारण लेखक ने हानोई को यह नाम दिया।
