“उल्टा-पुल्टा” कविता के कवि कौन हैं?

  • A.निरंकार देव सेवक
  • B.दीनदयाल शर्मा
  • C.हरिवंश राय बच्चन
  • D.सुभद्रा कुमारी चौहान

Detailed Solution:

Correct Answer: दीनदयाल शर्मा

“उल्टा-पुल्टा” एक प्रसिद्ध बाल कविता है। इसके कवि दीनदयाल शर्मा हैं।
कविता में रोज़मर्रा की बातों को उलटे-पुलटे, हास्यपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
इससे बच्चों की कल्पनाशक्ति, आनंद और रचनात्मक सोच विकसित होती है।
इसी कारण यह कविता प्राथमिक कक्षाओं के हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल रहती है।