Covid-19 Personal Loan scheme | covid-19 personal loan online apply कैसे करे?

  • Post author:
  • Post last modified:December 18, 2021

आज देश में बहुत सारे लोगो को covid-19 personal loan की जरूरत है क्योंकि भारत सहित लगभग दुनिया के सभी देश एक गंभीर महामारी यानी COVID-19 का सामना कर रहे। इसने मानव जाति और आर्थिक स्थिति को काफी नुकसान पहुंचाया है। 

भारत में भी, इसके  विस्तार को रोकने के लिए राज्य / केंद्र सरकार शहरों / राज्यों को बंद किया गया। इस लॉक डाउन के कारण  देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ लोगे व्यवसाय बंद हो गए और जो लोग रोजगार करके अपनी जीविका चलाते हैं उनका रोजगार बंद हो गया।

देश में मौजूद गरीब तबकों आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अनेक बैंको के द्वारा covid-19 personal loan की scheme निकली इसके तहत कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन दिया जाएगा।

Personal loan क्या है?

पर्सनल लोन एक प्रकार का multi purpose loan होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं पर भी कर सकते हैं यानी कि इसके किसी एक काम के लिए इस्तेमाल करने की कोई पाबंदी नहीं होती है। इसके साथ ही पर्सनल लोन बहुत जल्दी मिल जाता है।

इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की वस्तु या जमीन जायदाद गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। पर्सनल लोन में आपको कितने रुपए का लोन दिया जाएगा वह आपके व्यवसाय और नौकरी पर निर्भर करता है।

अभी के समय में यदि आप covid-19 personal loan के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कम interest rate पर बहुत ही आसान से पर्सनल लोन मिल जाएगा।

Covid-19 Personal Loan Online Apply

bob covid 19 personal loan online apply

बैंक ऑफ बड़ौदा मैं आपको पर्सनल लोन 25000 से ₹500000 तक का मिल जाएगा। इसके लिए प्रोसेसिंग फीस ₹500 +GST लगेगा। वहीं अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो कुछ इस प्रकार है BRLLR + SP+ 2.75% per annum with monthly rest

इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

pnb covid 19 personal loan online apply

पंजाब नेशनल बैंक की PNB Sahyog COVID – Personal Loan Scheme For Public  के द्वारा आप 300000 अक्का रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं जिसे आप अपने या अपने फैमिली मेंबर के कोविड-19 बीमारी का इलाज करने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें interest rate RLLR + 1.70% होगा। आपका और उन सिबिल स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए। जो भी व्यक्ति इस loan के लिए अप्लाई करेगा उसकी मंथली सैलेरी कम से कम 10 से 15000 होनी चाहिए

boi covid 19 personal loan online apply

बैंक ऑफ इंडिया से आपको covid-19 personal loan के रूप में ₹500000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इसके लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशल वेबसाइट bankofindia.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के covid-19 personal loan online apply करने से जुड़ा के सवाल है तो आप 8010968305 पर कॉल करके बात कर सकते हैं।

HDFC Bank covid-19 personal loan

एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भी आप ₹500000 तक का पर्सनल लोन कोविड-19 से जुड़ी बीमारी ता तथा इससे संबंधित खर्चों के लिए इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोन के लिए आप एचडीएफसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक में covid-19 personal loan के लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

KYC Document

  • RT-PCR Report
  • Doctor’s Prescription
  • Hospital bills/quotations are required
  • Income Proof (Latest 6 months’ Bank Statement & Latest 3 months’ Salary Slip)
  • Medical Documents such as
  • Customer’s declaration to utilize the funds for COVID related treatment

FAQ

Covid-19 Personal Loan Online Apply कहा करे ?

आप ऑनलाइन Covid-19 Personal Loan के लिए इन बैंको में आवेदन कर सकते है-
1. Bank of Baroda
2. PNB bank
3. Bank of India
4. HDFC Bank

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में covid-19 personal loan online apply करने के बारे में जाना। साथ ही हमने आपको personal loan क्या होता है। तथा उन सभी बैंक की लिस्ट के बारे में बताया जहां से आप covid-19 personal loan या multi purpose के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply