Happy Card Haryana: हरियाणा रोडवेज में 1000 किलोमीटर फ्री यात्रा ये कार्ड बना ले

  • Post author:
  • Post last modified:March 14, 2024

हरियाणा सरकार ने रोडवेज परिवहन मैं राज्य की गरीब परिवारों को 1 साल में 1000 किलोमीटर तक की फ्री यात्रा की सुविधा देने के लिए हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना शुरू की गई है जिसके तहत जो भी इस योजना का लाभार्थी परिवार होगा उन्हें हैप्पी कार्ड बना कर दिया जाएगा ताकि वह सरकारी रोडवेज में इस कार्ड को दिखा करके फ्री में यात्रा कर पाएंगे

तो ऐसे में यदि आप हरियाणा के स्थाई निवासी हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं और अपना भी हैप्पी कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए क्या प्रक्रिया है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और परिवार की वार्षिक इनकम कितनी होनी चाहिए ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सके और आपको भी 1 साल में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री में करने का मौका मिले।

happy card haryana roadways apply online

Happy card haryana roadways

इस योजना की घोषणा के साथ ही हरियाणा के उन गरीब परिवारों के लिए एक खुशी की लहर है जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹100000 रुपए से कम है। तो ऐसे में आपको इस योजना में जरूर आवेदन करना है क्योंकि जब आप हैप्पी कार्ड बना लेंगे तो आपको प्रतिवर्ष रोडवेज बसों के अंदर 1000 किलोमीटर तक की यात्रा बिल्कुल फ्री में करने का मौका मिलेगा यानी कि आपको सिर्फ कार्ड को दिखाना है आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

हरियाणा हैप्पी कार्ड कल परिवार के किन सदस्यों को मिलेगा

जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लख रुपए से कम है और ऐसे में यदि ऐसे में अंत्योदय परिवार परिवहन योजना में आवेदन करते समय आप चिन्ह सदस्यों को जोड़ेंगे या फिर आपकी परिवार पहचान आईडी के अंदर जो सदस्य जुड़े हुए हैं वह सभी सदस्य हैप्पी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे यानी कि परिवार का कोई भी सदस्य इस कार्ड को दिखा करके हरियाणा रोडवेज में फ्री में यात्रा कर सकेगा।

happy card yojana haryana आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • PPP ID (परिवार पहचान पत्र)
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड

Happy card haryana roadways ऑनलाइन अप्लाई रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप हरियाणा के स्थाई निवासी हैं और इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके परिवार का पीपीपी ID बना हुआ होना चाहिए क्योंकि PPP Family ID के माध्यम से ही HAPPY Roadways Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्योंकि हरियाणा परिवार पहचान पत्र और रोडवेज हैप्पी कार्ड आपस में लिंक रहेगा 0 तो ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करते वक्त आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बहुत ही आसानी से आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होकर किया आपको आपका रोडवेज कार्ड मिल जाएगा।

STEP 1: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ए-बुकिंग हरियाणा ट्रांसपोर्ट के ऑफिशल पोर्टल https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/home पर जाना है।

HARYANA ANTYODAYA PARIVAR PARIVAHAN YOJANA
ebooking

STEP 1: इसके बाद होम पेज खुलेगा तो आपके ऊपर की तरफ मेनू में एक बटन मिलेगा इसके ऊपर APPLY HAPPY CARD लिखा हुआ होगा इसके ऊपर क्लिक करना है।

STEP 1: अब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी PPP Family ID एंटर करनी है। और कैप्ट्चा कोड भरके SEND OTP TO VERIFY के बटन पर क्लिक करना है।

haryana HAPPY CARD online apply

फिर इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करना है और आगे continue करने सभी डीटेल्स भरनी है।

सीधी बात नो बकवास

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

Vishnu Acharya is the Author & Founder of hindiAstar.com. He has also completed his graduation in Mechanical Engineering from RTU. He is passionate about Blogging & Technology.

Leave a Reply