RR vs DC Pitch Report: सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी  

  • Post author:
  • Post last modified:March 28, 2024

RR vs DC Pitch Report: आईपीएल 2024 मैच है आज राजस्थान रॉयल बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि आप मैच शुरू होने से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहते हैं ताकि आप फेंटेसी क्रिकेट के अंदर जो भी टीम बनाएं इस हिसाब से बनाएं और आपकी टीम के खिलाड़ी पीछे के अनुकूल हो ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा पॉइंट मिले।

sawai mansingh indoor stadium pitch report in hindi   


सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम पिच रिपोर्ट हिंदी में

यदि हम आज जो जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में जो RR vs DC के बीच में मैच खेला जाएगा उसकी पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो स्टेडियम की पिच एक बैटिंग पिच यहां पर लास्ट पांच T20 मैचों का एवरेज स्कोर 180 रन है तो ऐसे में यह पेज बैटिंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया है। और यदि हम इस पेज पर बोलिंग की बात करें तो यह पीछे स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती हैं क्योंकि यहां पर टर्न अच्छा मिलता है। 

टूर्नामेंटIPL 2024
मैचRR vs DC
मैदानसवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम
शहरजयपुर
पिचBatting
Avg. Score180+
बोलिंगSpinner Friendly
मौसमधुप के साथ बदल
नमी22%
तापमान38°C

जयपुर में आज मौसम की बात करें तो धूप के साथ थोड़े बदल दिखेंगे लेकिन यहां पर नामी आने का बहुत ही कम चांस है। 

SMS स्टेडियम जयपुर टॉस बेनिफिट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की स्पीच पर जो टीम टॉस जीत करके पहले बोलिंग करती है उसके जीतने की संभावना 66% होती हैं। और जो टीम पहले बल्लेबाजी करती हैं उसके जीतने की संभावना 61.54% होती है तो यानी कि इससे हम कह सकते हैं कि यह पिक्चर बेटिंग और बोलिंग दोनों के लिए बहुत ही बढ़िया है तो ऐसे में आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बोलिंग रिकॉर्ड 

इस पिच पर खेले गए लास्ट पांच t20 मैचों में 6 विकेट 6 फास्ट बॉलर्स ने लिए हैं तो वही तीन विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं कुल मिलाकर के 9 विकेट बॉलर्स द्वारा लिए गए हैं। इससे यह पता चलता है कि जयपुर के एसएमएस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी करने के लिए बहुत ही अच्छी है

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम बेस्ट खिलाडी

दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल दोनों ही टीमों की तुलना करते हुए यदि हम इस ग्राउंड पर दोनों ही टीमों की बैटिंग और बोलिंग के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो

खिलाडीटीममैचAvg. RunsS/R
R PantDC WK247.5179.24
Prithvi ShawDC BAT142.0107.69
Yash DhullDC BAT341.0118.26
खिलाडीटीममैचAvg. WktsEco
Sumit KumarDC ALL32.06.1
Avesh KhanDC ALL21.56.6
Y ChahalRR BOWL51.46.4

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले इस मैदान पर राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल ने 193 रन बनाए और लखनऊ सुपरजॉइंट में 173 रन बनाएं किसके चलते राजस्थान रॉयल ने लखनऊ सुपरजॉइंट को पीस रन से हरा दिया।

RR BattingLSG Batting
Sanju Samson 82* (52)Nicholas Pooran 64* (41)
Riyan Parag 43 (29)KL Rahul 58 (44)
Yashasvi Jaiswal 24 (12)Deepak Hooda 26 (13)
RR BowlersLSG Bowlers
Trent Boult 2/35 (4), Sandeep Sharma 1/22 (3), Yuzvendra Chahal 1/25 (3)Naveen-ul-Haq 2/41 (4), Ravi Bishnoi 1/38 (4), Mohsin Khan 1/45 (4)

वही राजस्थान के बॉलर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के 6 विकेट लिए तो वही लखनऊ सुपरजाइंट्स के बॉलर ने राजस्थान के चार विकेट लिए इसी पिछले मुकाबले को देखते हुए आप पता लगा सकते हैं कि यहां पर 180+ स्कोर बनाना बहुत ही आसान है।

इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसंग को मिला था जिन्होंने 82 रन बनाए थे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Vishnu

मेरा नाम विष्णु है और मुझे 4 साल का आर्टिकल लिखने का अनुभव है, हम किसी भी विषय पर आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से उसके बारें में रिसर्च करते है उसके बाद एकदम सटीक जानकारी आप तक पहुंचाते है।

Leave a Reply